विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2022

इन चीजों की वजह से अभी तक किसी भी वेब सीरीज में नजर नहीं आ सके राजपाल यादव, बताया 5 सालों तक क्यों बनाई दूरी

भारतीय मनोरंजन जगत में पिछले कुछ सालों में वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया है. यही वजह है जो बॉलीवुड के बड़े से बड़े कलाकार इसके जरिए भी अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं.

इन चीजों की वजह से अभी तक किसी भी वेब सीरीज में नजर नहीं आ सके राजपाल यादव, बताया 5 सालों तक क्यों बनाई दूरी
नई दिल्ली:

भारतीय मनोरंजन जगत में पिछले कुछ सालों में वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया है. यही वजह है जो बॉलीवुड के बड़े से बड़े कलाकार इसके जरिए भी अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. हालांकि अब भी बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म से दूरी बनाकर रखते हैं. उनमें से एक बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजपाल यादव भी हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म अर्ध से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. इससे पहले उन्होंने खुद को ओटीटी से दूर रखा हुआ था. 

राजपाल यादव अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म से वेब सीरीज में दी जाने वाली गालियां और भद्दे सीन्स की वजह से दूर रहे थे. इस बात को उन्होंने खुद कहा है. राजपाल यादव ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर अपना नजरिया पेश किया. राजपाल यादव ने कहा, 'मैंने हाल ही में एक वेब सीरीज की और दूसरी की शूटिंग की. फिर तीन और पाइप लाइन में हैं. एक वेब प्रोजेक्ट की मेरी अवधारणा यह है कि यह एक ही समय में सार्थक होने के साथ-साथ मनोरंजक भी होना चाहिए.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'लोगों को वेब सीरीज को अपने परिवार के साथ देखने में सक्षम होना चाहिए।' अपनी बात को विस्तार से बताते हुए राजपाल यादव कहते हैं, 'मैं ऐसी किसी भी चीज में शामिल नहीं होना चाहते हैं जिसमें गालियां और भद्दे सीन या भद्दे सीन हों. यही कारण है कि मैं अब पांच साल से ओटीटी से दूर था, और किसी भी चीज का हिस्सा नहीं बन सका. मैं ओटीटी की बहुत इज्जत करता हूं.' 

दिग्गज कलाकार ने आगे कहा, 'कला जीती बिखरती है, उतनी निखरती है। 70 एमएम और टीवी के बीच में एक ये कॉन्सेप्ट आया, लेकिन उसमे भी दो रास्ते हैं। या तो आप इसे देखने के लिए अकेले बैठ सकते हैं, या इसे अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. इस बात का विशेष ध्यान रखने की कोशिश कर रहा हूं, कि जो भी शो हो, परिवार शामिल हो, वो उनका मनोरंजन कर सके. बाकी गाली गलौच की वेब सीरीज है, मैं उसका विरोधी नहीं हूं. इसके लिए दर्शक हैं जो इसे देखते हैं. जब कला की बात आती है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com