विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2018

28 साल की हुईं पत्रलेखा, 'बॉयफ्रेंड' राजकुमार राव ने इस अंदाज में किया Wish

राजकुमार ने लिखा, "सबसे खूबसूरत लड़की पत्रलेखा को हैप्पी बर्थडे. अधिक प्यार, शांति, मजा, यात्रा और खुशी की कामना. अधिक शक्तिशाली. सबसे बड़ा हग और मेरा प्यार."

28 साल की हुईं पत्रलेखा, 'बॉयफ्रेंड' राजकुमार राव ने इस अंदाज में किया Wish
पत्रलेखा और राजकुमार राव.
  • 28 साल की हुईं 'सिटीलाइट्स' एक्ट्रेस
  • 20 फरवरी, 1990 को हुआ जन्म
  • राजकुमार राव के साथ हैं रिलेशनशिप में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: साल 2014 में फिल्म 'सिटीलाइट्स' से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने वाली एक्ट्रेस पत्रलेखा 28 साल की हो चुकी हैं. अभिनेता राजकुमार राव ने मंगलवार को अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. पत्रलेखा की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए राजकुमार ने लिखा, "सबसे खूबसूरत लड़की पत्रलेखा को हैप्पी बर्थडे. अधिक प्यार, शांति, मजा, यात्रा और खुशी की कामना. अधिक शक्तिशाली. सबसे बड़ा हग और मेरा प्यार."

पिज्जा-बिरयानी खाकर राजकुमार राव ने बढ़ाया 11 किलो वजन, तोंद निकलने के बाद दिखने लगे ऐसे
 
राजकुमार राव बने बॉलीवुड के 'नए आमिर खान', 'बोस' के लिए वजन बढ़ा-बढ़ाकर निकाली तोंद

फिल्म 'सिटीलाइट्स' में एक जोड़े के रूप में नजर आने के बाद से राजकुमार और पत्रलेखा रिलेशनशिप में हैं. दोनों वेब श्रृंखला 'बोस : डेड/अलाइव' में भी काम कर चुके हैं.

तारीफें लूट रहे राजकुमार राव को इन्‍होंने दिलाया था रोल और उन्‍हें पता ही नहीं...

पत्रलेखा ने आईएएनएस द्वारा यह पूछने पर कि क्या वह फिर राजकुमार के साथ काम करेंगी, उन्होंने कहा था, "इस साल हम कुछ अद्भुत शूट करने जा रहे हैं. हमने अभी करार नहीं किया है, लेकिन बातचीत कर रहे हैं."

VIDEO: राजकुमार राव से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com