विज्ञापन
This Article is From May 19, 2024

एक स्टार किड की वजह से रातों रात फिल्म से निकाल दिए गए राजकुमार राव, छलका एक्टर का दर्द बताया वो किस्सा

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने हाल में वो समय याद किया जब एक स्टार किड के चलते उन्हें रातों रात एक फिल्म से बाहर कर दिया गया था.

एक स्टार किड की वजह से रातों रात फिल्म से निकाल दिए गए राजकुमार राव, छलका एक्टर का दर्द बताया वो किस्सा
राजकुमार राव ने नेपोटिज्म पर की बात
नई दिल्ली:

राजकुमार राव करण जौहर के बैनर तले आ रही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के लिए तैयार हैं. एक्टर हाल ही में करण और उनकी को-स्टार जान्हवी कपूर के साथ उनकी फिल्म और एक्टिंग जर्नी के बारे में मजेदार बातचीत के लिए बैठे. बातचीत के दौरान राजकुमार ने करण को स्टार किड्स के हाथों फिल्में खोने के बारे में बताया. करण ने इनसाइडर-आउटसाइडर बहस के बारे में बोलते हुए कहा, “कभी-कभी वे इसे सुर्खियां बनाने के लिए एक टोल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. सक्सेसफुल लोग भी ऐसा कर रहे हैं कि मैं एक आउटसाइडर था और स्टार किड की वजह से मुझे काम नहीं मिला. कोई कह रहा था कि मैंने पार्टी अटेंड नहीं की तो मुझे रोल नहीं मिला. मुझे नहीं पता कौनसी पार्टी में फिल्में ऑफर होती हैं.

करण की बात पर जवाब देते हुए राजकुमार राव ने कहा, जब मैं मुंबई आया था तो मुझसे कहा गया था कि तुम्हें पार्टियां अटेंड करनी होंगी और कॉन्टैक्ट बनाने होंगे. पार्टी अटेंड में कोई दिक्कत नहीं लेकिन वहां जाना और कहना मैं यहां कॉन्टैक्ट बनाने आया हूं थोड़ा अजीब हो जाता है. मुझे एक फिल्म में लिया गया था. अचानक रातों रात बाहर कर दिया गया. पता चला कि मेरा रोल किसी जान पहचान वाले को दिया गया है जो कोई स्टार किड भी है. मेरे दिमाग में बस यही बात आई कि ये ठीक नहीं है. कोई अपनी पावर का फायदा उठा जाता है क्योंकि वो कुछ कॉल्स करते चीजें कंट्रोल कर सकता है

नेपोटिज्म पर क्या बोले राजकुमार राव

रणवीर अलाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया कि कैसे एख स्टार किड की वजह से उनके हाथों एक फिल्म निकल गई थी. जब होस्ट ने पूछा कि क्या उन्हें भाई-भतीजावाद के कारण किसी फिल्म से हटाया गया था तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया था. साथ ही यह भी कहा था कि उन्हें चीजों के साथ आगे बढ़ना पसंद है. उन्होंने यह भी शेयर किया कि यह किसी प्रकार का कर्मा था कि वो फिल्म कभ बन ही नहीं पाई.

राजकुमार राव का आने वाला प्रोजेक्ट

राजकुमार अब अमर कौशिक की स्त्री 2 में दिखाई देंगे. फिल्म में श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में होंगे. फिलहाल उनकी मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को रिलीज होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com