बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के बूते पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फिल्मी दुनिया के साथ ही सोशल मीडिया पर भी खास एक्टिव रहते हैं. राज अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए ताजा तस्वीर साझा करते रहते हैं, वहीं अब राजकुमार राव ने हाल ही में दो तस्वीरें साझा की हैं, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्टर अपनी पत्नी के साथ मिट्टी में खेल खेलते नजर आ रहे हैं.
ऐसे मनाई पहली सालगिरह
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने पिछले महीने की 15 तारीख को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ सात फेरे लिए थे. वहीं अब न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी के एक महीना पूरे होने पर दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया है. राजकुमार राव ने दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में दोनों ही बच्चों की तरह खेल खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों की शादी की तस्वीर है. इन तस्वीरों को साझा करने के साथ ही वे लिखते हैं- "मेरा यार तुम, मेरा प्यार तुम, मेरा दिल भी तुम, दिलदार तुम पत्रलेखा"
आयुष्मान खुराना ने की तारीफ
एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. आयुष्मान खुराना ने हार्ट इमोजी बना तस्वीर की जमकर तारीफ की है. राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की बात करें तो 18 नवंबर से अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इसके अलावा वे 'बधाई दो' में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वे महिला थाना के पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं