राज कुमार हिरानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के भरोसेमंद नाम हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों से एक खास जगह बनाई है. मतलब ये कि अगर हिरानी का नाम किसी फिल्म से जुड़ा होता है तो उस पर दर्शकों को भरोसा सा हो जाता है. आज दिग्गज फिल्म मेकर बन चुके राजकुमार हिरानी शुरुआत में एक्टिंग भी कर चुके हैं. एक्टिंग क्या इसे तो आप मॉडलिंग भी कह सकते हैं क्योंकि हिरानी ने कोई फोटोशूट नहीं करवाया बल्कि वो एक ऐड फिल्म में नजर आए थे. जी हां राजकुमार हिरानी फेविकोल के ऐड में दिखे थे. ये वीडियो काफी पुराना है आप शायद उनका चेहरा साफ ना देख पाएं लेकिन उनकी परफॉर्मेंस कुछ कम नहीं. ये पुराना ऐड कई पुरानी यादें ताजा करता है. पहले फेविकोल के लगभग हर ऐड में हाथी जरूर होता था.
क्यों ली थी फिल्मों में एंट्री?
राजकुमार हिरानी ने FTII से एडिटिंग में ट्रेनिंग लेने के बतौर फिल्म एडिटर करियर की शुरुआत की लेकिन ये एक्सपीरियंस कुछ ठीक नहीं रहा. इस वजह से उन्होंने ऐड फिल्मों की दुनिया में एंट्री ली. इसके बाद उन्होंने कई सफल ऐड बनाए. फिल्म एडिटिंग की बात करें तो बतौर प्रोफेशनल एडिटर उन्होंने साल 2000 में विधु विनोद चोपड़ा की 'मिशन कश्मीर' एडिट की थी. हालांकि उनका इंट्रेस्ट फिल्में बनाने में था. उन्होंने एक साल का ब्रेक लिया और फिर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की स्क्रिप्ट लेकर विधु विनोद चोपड़ा के पास पहुंचे. वे चाहते थे कि चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस करें. वो भी मान गए और इसके साथ ही उनके करियर की गाड़ी चल निकली. साल 2003 में आई ये फिल्म कमर्शियल सक्सेस साबित हुई. इसके बाद साल 2006 में 'लगे रहो मुन्ना भाई' आई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं