विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2021

Rajiv Kapoor का हार्टअटैक से हुआ निधन, 'राम तेरी गंगा मैली' थी यादगार फिल्म

एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का निधन हो गया है.वह 58 वर्ष के थे. 'राम तेरी गंगा मैली' उनकी यादगार फिल्म थी.

Rajiv Kapoor का हार्टअटैक से हुआ निधन, 'राम तेरी गंगा मैली' थी यादगार फिल्म
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का हुआ निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई है. दरअसल, एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का हार्टअटैक से निधन हो गया है. राजीव कपूर बॉलीवुड के ग्रेट शो मैन राज कपूर (Raj Kapoor) के बेटे थे. रणधीर कपूर और ऋषि कपूर उनके बड़े भाई थे. शम्मी कपूर और शशि कपूर उनके चाचा थे. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor Died) के निधन की जानकारी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है. राजीव कपूर के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने ट्वीट करते हुए लिखा, '58 साल की उम्र में राजीव कपूर का निधन हो गया.' राजीव कपूर के निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. लगातार बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बता दें, एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) ने 1983 में 'एक जान हैं हम' फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन 'राम तेरी गंगा मैली' उनकी सबसे यादगार फिल्म रही, जिसमें वह मंदाकिनी के साथ नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का जन्म 25 अगस्त, 1962 को हुआ था. राजीव कपूर ने 'आसमान', 'लवर बॉय', 'जबरदस्त' और 'हम तो चले परदेस' जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बतौर एक्टर उनका करियर चल नहीं सका और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. राजीव कपूर ने बतौर डायरेक्टर 1996 में 'प्रेमग्रंथ' फिल्म बनाई जबकि बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने 1999 में 'आ अब लौट चलें' फिल्म बनाई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह को ऑस्कर मिलते ही 12 मिनट तक गूंजती रहीं तालियां, मिला अब तक का सबसे लंबा स्टेंडिंग ओवेशन
Rajiv Kapoor का हार्टअटैक से हुआ निधन, 'राम तेरी गंगा मैली' थी यादगार फिल्म
GOAT Box Office Collection Day 3: द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का नहीं खत्म हुआ है जलवा, तलपती विजय की फिल्म ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़
Next Article
GOAT Box Office Collection Day 3: द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का नहीं खत्म हुआ है जलवा, तलपती विजय की फिल्म ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़