विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2024

73 की उम्र, लोहे की नहीं सोने की जंजीर से किया दुश्मनों का हाल बेहाल, रजनीकांत की 'कूली' का टीजर देख कहेंगे फिल्म कब आएगी

रजनीकांत की 171वीं फिल्म कूली का टाइटल टीजर रिलीज हो गया है. रजनीकांत ने दिखा दिया है कि 73 की उम्र में भी उनका कोई सानी नहीं. लोकेश कनगराज की इस फिल्म के टीजर ने ही फैन्स के बीच दीवानगी का माहौल बना दिया है.

73 की उम्र, लोहे की नहीं सोने की जंजीर से किया दुश्मनों का हाल बेहाल, रजनीकांत की 'कूली' का टीजर देख कहेंगे फिल्म कब आएगी
कूली के टीजर में रजनीकांत का एक्शन अवतार
नई दिल्ली:

उम्र 73 साल. एक्शन ऐसा सीट छोड़ना हो जाए मुश्किल. दीवानगी ऐसी पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 600 करोड़ रुपये. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत की. जिन्हें प्यार से उनके फैन तलाइवा भी कहते हैं. रजनीकांत की 171वीं फिल्म कूली का टीजर रिलीज हो गया है. इस बार रजनीकांत लोहे की नहीं बल्कि घड़ियों से बनी सोने की जंजीर से दुश्मनों के होश ठिकाने लगाते आ रहे हैं. इस टाइटल टीजर में उनका एक्शन अवतार देखा जा सकता है. हर सीन में उनका जादू बरकरार है और एक बार फिर रजनीकांत ने दिखा दिया है कि उनके फैन्स उन पर यूं ही जान नहीं छिड़कते हैं. रजनीकांत की कूली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है.

कूली रजनीकांत की एक्शन फिल्म है और इसका इशारा इसके टाइटल टीजर से ही मिल गया है. इस टीजर में देखा जा सकता है कि कुछ लोग गोल्ड स्मगलर हैं और उन्हें पता चलता है कि कोई उनके यहां अवांछित शख्स आ गया है. इस तरह वह शख्स कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत होते हैं और वह उनको छठी का दूध याद दिला देते हैं. रजनीकांत को उनके चिर-परिचित अंदाज में देखा जा सकता है. वह पूरे स्टाइल और स्वैग के साथ एक्शन करते नजर आते हैं और आखिर में अपना कूली वाला बिल्ला भी दिखाते हैं. इस तरह रजनीकांत ने फिल्म के लिए अपने तेवर साफ कर दिए हैं.

कूली- तलाइवा 171 टाइटल टीजर

लोकेश कनगराज की पिछली फिल्म विक्रम और लियो थी जो सुपरहिट रही थीं. कूली का म्यूजिक अनिरुध रविचंदर का है. फिल्म की बाकी स्टारकास्ट का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है.

कूली के टाइटल टीजर पर फैन्स के खूब कमेंट भी आ रहे हैं और वह जमकर रजनीकांत की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि 73 की उम्र लेकिन इस शख्स की स्क्रीन पर मौजूदगी जादुई है. रजनीकांत एक महान एक्टर. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल है. एक कमेंट आया है कि रजनी हमेशा से रिकॉर्ड मेकर रहे हैं. वह हमेशा ही अपने रिकॉर्ड खुद तोड़ते हैं. बेशक यह तो अभी झलक है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि वह जेलर जैसे जादू फिर दिखाएंगे. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com