विज्ञापन

राजेश खन्ना की नातिन नानी डिंपल कपाड़िया संग स्काई फोर्स के प्रमोशन में पहुंची,खूबसूरती और सादगी पर मर मिटे फैंस 

राजेश खन्ना अपने समय में सुपरस्टार कहे जाते थे. वह एक्टर, निर्देशक व निर्माता थे. उन्होंने कई हिट फिल्में दी. फैंस उनकी एक्टिंग, स्माइल और लुक्स पर मरते थे. राजेश खन्ना की नातिन की फोटो वायरल हो रही है, जिसके बाद एक्टर चर्चा में आ गए हैं.

राजेश खन्ना की नातिन नानी डिंपल कपाड़िया संग स्काई फोर्स के प्रमोशन में पहुंची,खूबसूरती और सादगी पर मर मिटे फैंस 
नाओमिका स्काई फोर्स के प्रमोशन में पहुंची
नई दिल्ली:

Rajesh Khanna Granddaughter Naomika Saran:  राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका बेहद खूबसूरत हैं.  वह अपने अंकल अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में पहुंची हैं. जहां उनकी खूबसूरती और सादगी देखते ही बन रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो में वह अपनी नानी डिंपल के साथ नजर आईं. वह अपने नाना राजेश खन्ना की तरह ही बेहद प्यारी हैं. नाओमिका अभी पढ़ाई कर रही हैं औऱ उन्हें फिल्मों का भी शौक है.  नाओमिका अक्षय कुमार की भतीजी हैं, ऐसे में वह अपने अकंल की फिल्म के प्रमोशन में पहुंची हैं. 

अपने समय में सुपरस्टार रह चुके एक्टर राजेश खन्ना एक्टर और निर्देशक व निर्माता थे. उन्होंने कई हिट फिल्में दी. फैंस उनकी एक्टिंग, स्माइल और लुक्स पर मरते थे. बाद में वह राजनीति में भी आए.वह  नई दिल्ली लोक सभा सीट से पांच वर्ष 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे. बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया. उन्हें तीन बार फिल्म फेयर समेत कई अवॉर्ड्स मिले. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा लेकिन उन्होंने लोकप्रिय एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की. उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं.

उनकी दोनों बेटियों ने फिल्मों में काम किया. रिंकी खन्ना खन्ना शादी कर के विदेश में सेटल हो गई हैं. उनके बच्चे बड़े हो गए हैं. रिंकी की बेटी नाओमिका बेहद खूबसूरत दिखती हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटोज वायरल होते रहते हैं. वह अपने नाना राजेश खन्ना की तरह ही बेहद प्यारी हैं. नाओमिका अभी पढ़ाई कर रही हैं औऱ उन्हें फिल्मों को भी शौक है. 

वहीं रिंकी खन्ना को आखिरी बार करीना कपूर के साथ चमेली (2003) में देखा गया था. रिंकी खन्ना डिनो मोरिया और संजय सूरी के साथ प्यार में कभी कभी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह मुझे कुछ कहना है, जिस देश में गंगा रहता है, और झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में दिखी थीं. रिंकी ने 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com