विज्ञापन

जुबली कुमार का लुकअलाइक का वीडियो वायरल, राजेंद्र कुमार के हमशक्ल की पहली झलक देखते ही कहेंगे ये तो पुनर्जन्म है

क्या आपने पुराने दौर के किसी हीरो की कॉपी करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स देखे हैं. देखे भी होंगे तो बहुत कम ही देखे होंगे. ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं जुबली कुमार का लुक अलाइक.

जुबली कुमार का लुकअलाइक का वीडियो वायरल, राजेंद्र कुमार के हमशक्ल की पहली झलक देखते ही कहेंगे ये तो पुनर्जन्म है
Rajendra kumar look alike Video: राजेंद्र कुमार के हमशक्ल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर हीरो हीरोइन को कॉपी करते हुए वीडियो अपलोड करने का चलन भी काफी बढ़ गया है. कुछ लोग होते हैं जो उनकी नकल उतारने में माहिर होते हैं. और, कुछ ऐसे होते हैं जो सिर्फ एक्सप्रेशन्स की नकल ही नहीं उतारते बल्कि गेटअप भी ऐसा रखते हैं कि हूबहू स्टार की तरह ही नजर आते हैं. नए हीरो हीरोइन की कॉप करने वाले तो आपको बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स मिल जाएंगे. क्या आपने पुराने दौर के किसी हीरो की कॉपी करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर्स देखे हैं. देखे भी होंगे तो बहुत कम ही देखे होंगे. ऐसे में हम आपको दिखा रहे हैं जुबली कुमार का लुक अलाइक.

जुबली कुमार का हमशक्ल

जुबली कुमार यानी कि राजेंद्र कुमार का हमशक्ल इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मोहम्मद परवेज भाटी नाम के शख्स ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके माथे पर पट्टी बंधी है. उन्होंने कुर्ता भी उसी रंग का पहना है जो राजेंद्र कुमार ने अपने हिट गाने में पहना है. इस गाने के बोल हैं, रिमझिम के गीत सावन गाए. भीगी भीगी रातों में. मोहम्मद परवेज भाटी ने इस गाने में हूबहू एक्सप्रेशन भी वैसे ही देने की कोशिश की है, जैसे राजेंद्र कुमार दे रहे हैं. वीडियो में कैप्शन भी लिखा है कि क्या फर्क है बताओ, है न पुनर्जन्म. 

सेम टू सेम वीडियो

मोहम्मद परवेज भाटी के अकाउंट में ऐसे और भी बहुत से वीडियो देखे जा सकते हैं. जिसमें वो राजेंद्र कुमार की तरह एक्ट करते नजर आ रहे हैं. उनके इस इंस्ट्ग्राम अकाउंट पर 65.4 के लोग उन्हें फॉलो करते हैं. जिसमें से बहुत से यूजर्स उनके इस हुनर की तारीफ कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा कि उन्हें देखकर पहली नजर में लगता ही नहीं है कि वो कोई और हैं. उनके कुछ वीडियो एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं. जिसमें यूजर्स उन्हें सेम टू सेम राजेंद्र कुमार जैसे कमेंट्स लिख कर एप्रिशिएट कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: