सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) अपनी अगली फिल्म रतौंधी के लिए तैयार हैं. इस बारे में उन्होंने मीडिया से भी कई बातें कीं. अभिनेता ने जी म्यूजिक कंपनी के सांग 'चाल गजब है' में अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) के साथ मुख्य भूमिका निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब शिवम रॉय प्रभाकर उनकी फिल्म 'रतौंधी' (Rataundhi) के लिए तैयार हैं.
शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की, जिसमें वह बॉक्सर रजीथ सिंह सेठी ( Rajeeth Singh Sethi) के साथ काम शुरू करने वाले हैं. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता बॉक्सर रजीथ सिंह सेठी ने पिछले साल अक्टूबर के दौरान मलेशिया में ओपन इंटरनेशनल रियल गोल्ड चैंपियनशिप के शिखर को हासिल किया. अब वह फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है.
रजीथ सिंह सेठी के साथ अपने प्रोजेक्ट के बारे शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) ने कहा कि उसका पोस्ट-प्रोडक्शन लगभग पूरा हो चुका है, जिसके बाद वह शूटिंग शुरू ही करने वाले थे, उससे पहले लॉक डाउन हो गया और शूटिंग डेट आगे बढ़ गयी. वहीं, अपनी फिल्म 'रतौंधी' (Rataundhi) के बारे में बहुत ज्यादा खुलासा न करते हुए अभिनेता शिवम रॉय प्रभाकर (Shivam Roy Prabhakar) ने सिर्फ यही बताया कि फिल्म के डायरेक्टर संजीव कुमार राजपूत (Sanjeev Kumar Rajput) होंगे, जिन्होंने अभी हाल ही में फिल्म हॉन्टेड हिल्स (Haunted Hills) का निर्देशन किया था. फिल्म के प्रोडूसर कुशल पाल सिंह रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं