राजन नंदा के निधन पर प्रेयर मीट में पहुंचे अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा (Rajan Nanda) के निधन पर दिल्ली में प्रेयर मीट रखी गई. जहां जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर समेत कई स्टार्स प्रेयर मीट अटेंड करने पहुंचे. इस दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ, जिसकी वजह से अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गये. श्वेता बच्चन नंदा के ससुर राजन नंदा के प्रेयर मीट के दौरान अभिषेक गेस्ट और परिवार के लोगों से मिल रहे थे. जहां पर वह मुलाकात के वक्त हंसते हुए देखे गये और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने पर ट्रोल के शिकार हो गये.
जब इमरान खान के सामने अमिताभ बच्चन ने लुटाए नोट, सूफी महफिल में इस अंदाज में दिखे दोनों सुपरस्टार..
देखें, Video...
अभिषेक बच्चन को ट्रोलर्स अक्सर उन्हें अपना शिकार बनाते आये हैं. किसी न किसी बात पर उन्हें घसीट कर उनके खिलाफ उल्टे-सीधे कमेंट करते हैं. ट्रोलर्स को अभिषेक ने कई बार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जवाब भी दे चुके हैं. फिलहाल इस वीडियो में वह अपनी बहन श्वेता नंदा से भी मुलाकात की.
बता दें, राजन नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन थे, जिनका निधन 76 वर्ष की उम्र में रविवार को हुआ. सोमवार को दिल्ली में उनका फ्यूरनल आयोजित किया गया. श्वेता बच्चन नंदा की राजन नंदा के बेटे निखिल से शादी हुई है. दोनों के ही दो बच्चे नव्या और अगस्त्या हैं. पीटीआई से मिली तस्वीरों का कोलाज
सलमान खान की 'भारत' छोड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म पर लगा ब्रेक, शुरू की इसकी शूटिंग
राजन नंदा ने ऋषि कपूर की सबसे बड़ी बहन ऋतु नंदा से शादी की थी. जबकि ऋषि और नीतू कपूर की बेटी ऋधिमा ने नंदा फैमिली के ही मेंबर भरत साहनी से शादी रचाई थी. अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता भी शेयर की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
जब इमरान खान के सामने अमिताभ बच्चन ने लुटाए नोट, सूफी महफिल में इस अंदाज में दिखे दोनों सुपरस्टार..
देखें, Video...
अभिषेक बच्चन को ट्रोलर्स अक्सर उन्हें अपना शिकार बनाते आये हैं. किसी न किसी बात पर उन्हें घसीट कर उनके खिलाफ उल्टे-सीधे कमेंट करते हैं. ट्रोलर्स को अभिषेक ने कई बार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जवाब भी दे चुके हैं. फिलहाल इस वीडियो में वह अपनी बहन श्वेता नंदा से भी मुलाकात की.
बता दें, राजन नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन थे, जिनका निधन 76 वर्ष की उम्र में रविवार को हुआ. सोमवार को दिल्ली में उनका फ्यूरनल आयोजित किया गया. श्वेता बच्चन नंदा की राजन नंदा के बेटे निखिल से शादी हुई है. दोनों के ही दो बच्चे नव्या और अगस्त्या हैं.
सलमान खान की 'भारत' छोड़ने के बाद प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म पर लगा ब्रेक, शुरू की इसकी शूटिंग
T 2892 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2018
देहिहि अनल न दहि सकइ , भेइ सकइ नहिं नीर ,
सोखि न सकइ समीर तेहि , भेदि सकइ नहिं तीर ।
आत्मा को आग नहीं जला सकती , भिगो सकता नहीं पानी,
सुखा नहीं सकती हवा उसे , भेद सकता नहीं तीर ।
pic.twitter.com/BWABvLIJAc
राजन नंदा ने ऋषि कपूर की सबसे बड़ी बहन ऋतु नंदा से शादी की थी. जबकि ऋषि और नीतू कपूर की बेटी ऋधिमा ने नंदा फैमिली के ही मेंबर भरत साहनी से शादी रचाई थी. अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कविता भी शेयर की थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं