बीवी शिल्पा शेट्टी साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए राज कुंद्रा तो फैन्स बोले- सर अब तो चेहरा दिखा दो...  

सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की शिप्पा शेट्टी वेकेशन से लौटती दिखाई दे रही हैं.

नई दिल्ली :

शिल्पा शेट्टी टीवी स्क्रीन के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. बीते दिनों वे वेकेशन पर गई हैं. वहीं अब वे एयरपोर्ट पर वेकेशन से लौटती दिखाई दे रही हैं. शिल्पा के साथ ही उनके पति राज कुंद्रा और बच्चे भी दिखाई दिए. इस दौरान हर बार की तरह ही राज कुंद्रा भारी जैकेट और सिर पर हुडी डाले दिखाई दिए वहीं आंखों पर चश्मा और नजरे झुकाए राज कुंद्रा पर सभी की नजरें ठहर गईं. वहीं दूसरी तरफ ट्राउजर और टी शर्ट में शिल्पा शेट्टी हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं. 

हाल ही में सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की शिप्पा शेट्टी वेकेशन से लौटती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ ही उनका परिवार भी दिख रहा है, लेकिन फैन्स की निगाहें खास तौर पर राज कुंद्रा पर टिकी रहीं. हर बार की तरह इस बार भी राज अपने आपको फुल कवर करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान फैन्स को भी जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा सर अब तो चेहरा दिखा दो. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा फैमिली वेकेशन.

आपको बता दें की पिछले विवादों के बाद से राज कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया के सारे एकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं. साथ ही वे अब पब्लिक एरिया में भी कम नजर आते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: हेमा मालिनी को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट