विज्ञापन

फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद बढ़ी इस सुपरस्टार की फीस, पछतावे पर बोले- फिल्म फ्लॉप हुई है लेकिन ...

अपने स्वैग के लिए राज कुमार अपने दौर के हर दर्शक के बीच फेमस थे. शायद यही वजह थी कि राज कुमार जिस भी अंदाज में फिल्म में दिखते थे लोग उन्हें पसंद करते थे. फिल्म का अंजाम क्या होता था ये बाद की बात होती थी.

फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद बढ़ी इस सुपरस्टार की फीस, पछतावे पर बोले- फिल्म फ्लॉप हुई है लेकिन ...
फिल्म हुई फ्लॉप तो बढ़ गई थी राजकुमार की फीस
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों के मशहूर वन लाइनर डायलोग या स्वैग की बात होती है तो राज कुमार का नाम सबसे पहले याद आता है. वो एक ऐसे स्टार थे जिनकी अदायगी से ज्यादा उनकी अदाओं के चर्चे थे. खासतौर से अपने स्वैग के लिए राज कुमार अपने दौर के हर दर्शक के बीच फेमस थे. शायद यही वजह थी कि राज कुमार जिस भी अंदाज में फिल्म में दिखते थे लोग उन्हें पसंद करते थे. फिल्म का अंजाम क्या होता था ये बाद की बात होती थी. अपनी फिल्मों और अपनी फीस के बारे में राज कुमार ने एक इंटरव्यू में चर्चा की थी. उनका वही पुराना इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है.

फिल्म फ्लॉप, फीस बढ़ी

इंस्टाग्राम पर फिल्मी विचार नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पुराने दौर के हिट एक्टर राज कुमार नजर आ रहे हैं. राज कुमार ने ब्लैक जैकेट पहनी है और अपने हाथ में वो सन गॉगल पकड़े हुए हैं. कहना गलत नहीं होगा कि राज कुमार का ये स्टाइल लाजवाब लग रहा है. इस इंटरव्यू में उनसे सवाल होता है कि क्या उन्हें कभी कोई रिग्रेट हुआ है. तब राज कुमार कहते हैं कि कभी नहीं हुआ है. आगे वो बताते हैं कि एक बार उनकी एक फिल्म फ्लॉप हो गई लेकिन उनकी फीस एक लाख रु. बढ़ गई. तब उनके सेक्रेटरी ने उनसे पूछा कि फिल्म तो फ्लॉप हो गई फिर फिर कैसे बढ़ी. जवाब में राज कुमार कहते हैं कि फिल्म फ्लॉप हुई है लेकिन वो फेल नहीं हुए हैं. इसलिए उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है.

एटीट्यूड के फैन हुए यूजर्स

इस पुराने इंटरव्यू को जिसने भी देखा वो खुद को राज कुमार की तारीफ करने से रोक नहीं सका. एक यूजर ने लिखा कि क्या एटीट्यूड है, इसे ही परफेक्ट एटीट्यूड कहते हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन पर बायोपिक बनना चाहिए. खबर लिखे जाने तक उनके इस वीडियो को एक लाख 29 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com