विज्ञापन

सिनेमा रसूखदार खानदान से ताल्लुक रखते थे ये बच्चे, पिता, पत्नी, बेटा, बेटी, बहू से लेकर समधी..सब हैं सुपरस्टार

इस फोटो में दिख रहे बच्चे हिंदी सिनेमा की सबसे पुरानी फैमिली के हैं, जिसका एक चिराग आज बॉलीवुड पर राज कर रहा है.

सिनेमा रसूखदार खानदान से ताल्लुक रखते थे ये बच्चे, पिता, पत्नी, बेटा, बेटी, बहू से लेकर समधी..सब हैं सुपरस्टार
तस्वीर में दिख रहे इन तीनों बच्चों को पहचाना?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में स्टार किड्स और चाइल्ड आर्टिस्ट अक्सर चर्चा में रहते हैं. बचपन से एक्टिंग करते-करते कई एक्टर्स स्टार बन गए. कपूर फैमिली से भट्ट फैमिली तक के स्टार्स बतौर चाइल्ड स्टार अपने अभिनय की शुरुआत कर चुके हैं. आज भी फिल्मी दुनिया में स्टार किड्स के काम करने का चलन है. अब हम आपके सामने पेश कर रहे हैं उस तस्वीर को जिसमें, दो सुपस्टार अपनी बहन के साथ बैठे हैं. एक दौर था जब इन दोनों स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाया करती थी और लोग आज भी इनकी फिल्मों को गाने गुनगुनाते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं यह तीनों बच्चे.

फोटो में दिख रहे स्टार किड्स कौन हैं?
तस्वीर में दिख रहे ये तीनों बच्चे कोई मामूली बच्चे नहीं बल्कि कपूर खानदान के चिराग हैं, जिसमें एक हमें साल 2020 में छोड़कर चल गया, लेकिन इसकी फिल्में आज भी सिनेमा में महत्व रखती हैं. इस तस्वीर में दिख रहे तीनों बच्चे हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर के हैं, जिसमें सबसे बाएं ऋषि कपूर, बीच में उनकी बहन रितु और सबसे दाएं रणधीर कपूर हैं. आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि राजकपूर और नरगिस स्टारर फिल्म श्री 420 में  सॉन्ग प्यार हुआ इकरार हुआ में इन तीनों को एक सीन में बारिश में भीगते हुए दिखाया गया है.
 

शोमैन के बच्चे फिल्मों में

हिंदी सिनेमा के सुपरहिट अभिनेता राज कपूर के पांच बच्चे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, रितु नंदा और रीमा कपूर हैं. कपूर खानदान की परंपरा के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री में लड़कियों के काम करने की इजाजत नहीं है, लेकिन शोमैन के तीनों बेटे एक्टिंग में अपना लक आजमा चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा सफलता ऋषि कपूर को मिली. इसके बाद रणधीर कपूर का फिल्मी करियर एवरेज रहा और राजीव कपूर फ्लॉप साबित हुए. आज कपूर खानदान की विरासत रणबीर कपूर के हाथों में है और उनकी बदौलत आज हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान अस्तित्व में है.

कई सुपरस्टार्स से संबंध

णधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर, रितु नंदा के पिता राज कपूर सिनेमा के शो मैन कहे जाते थे.  ऋषि कपूर की पत्नी नीतू ने अपने समय में कई हिट फिल्में दी थीं. उनके बेटे रनबीर और आलिया सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वहीं रणधीर की बेटियां करिश्मा और करीना सिनेमा की सुपरस्टार हैं. रितु नंदा की के समधी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com