
- राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर करीना कपूर ने शेयर किया प्यारा सा पोस्ट
- राज कपूर की आज 96 वीं जयंती है
- राज कपूर को फिल्म इंडस्ट्री का शो मैन कहा जाता है
फिल्म इंडस्ट्री के 'शो मैन' कहे जाने वाले राज कपूर (Raj Kapoor) की आज 96 वीं जयंती है और उनकी पोती और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने एक खास मैसेज शेयर किया है. करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Kareena Kapoor Instagram) से राज कपूर, पिता रणधीर कपूर, दादी कृष्णा कपूर की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा - कोई दूसरा ऐसा नहीं हुआ. हैप्पी बर्थडे दादाजी. करीना कपूर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के अलावा उनकी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने भी राज कपूर के बर्थडे पर थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है दादा जी. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. करिश्मा कपूर की इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक रिएक्शन दे रहे हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कमेंट करते हुए दिल वाली इमोजी बनाई है.
राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था. बाद में राज कपूर का परिवार भारत आ गया और मुंबई में बस गया. पाकिस्तान में कपूर फैमिली की हवेली हाल ही में सुर्खियों में आई थी क्योंकि वहां की सरकार ने उस हवेली को म्यूजियम में बदलने का फैसला किया था. बता दें कि 1988 में राज कपूर का निधन हो गया, उनकी पत्नी कृष्णा कपूर का निधन 2018 में हो गया. इसी साल परिवार ने बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और बहन रितु नंदा को भी खो दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं