विज्ञापन

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं राघव चड्ढा? परिणीति चोपड़ा ने खोल दिए पत्ते बताई फ्यूचर प्लैनिंग

परिणीति चोपड़ा अपनी बहन प्रियंका की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की स्क्रीनिंग के लिए लंदन गई हुई थीं. यहां उन्होंने राघव चड्ढा के एक्टिंग करियर को लेकर भी बात की.

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं राघव चड्ढा? परिणीति चोपड़ा ने खोल दिए पत्ते बताई फ्यूचर प्लैनिंग
परिणीति चोपड़ा ने बताया क्या है राघव चड्ढा की प्लानिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा फिलहाल अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए लंदन में हैं. इसका प्रीमियर 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर हुआ. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट के बीच परिणीति ने अपने और पति राघव चड्ढा की पसंदीदा फिल्म चॉइस, उनकी लगातार देखने की आदतों और उन्हें मिल रहे एक्टिंग ऑफर्स के बारे में बात की. 

स्क्रीनिंग के दौरान हमसे बात करते हुए परिणीति ने कहा, "असल में वह बहुत अच्छे दिखते हैं, हर कोई हमेशा मेरे साथ मजाक करता है और कहता है, सुनो, 'उसे फिल्मों में होना चाहिए'. लोग हमेशा ऐसा कहते हैं और हम हमेशा मुस्कुराते हैं. यह बहुत प्यारा है, लेकिन निश्चित रूप से, वह वही कर रहा है जो वह करता है. उसका काम राजनीति है और वह हमेशा यही करेगा. वह बहुत देशभक्त है और देश की सेवा करना चाहता है, इसलिए वह कहता है, 'तुम अपना काम करो और मैं अपना काम करूंगा, आप जानते हैं, यह बहुत, यह बहुत क्लियर है.'

इसके अलावा 'हंसी तो फंसी' एक्ट्रेस ने अपनी बिंज-वॉचिंग आदतों के बारे में बात की और मजाक में कहा कि कैसे राघव चड्ढा हमेशा समाचार देखते रहते हैं. परिणीति ने कहा, "राघव हमेशा जीतता है क्योंकि हम हर दिन समाचार देखते हैं और अब मैं समाचार देखे बिना सो नहीं सकती. वह सही में हमेशा मुझसे कहता है कि 'सुनो, मेरे पास इतना देखने का समय नहीं है, इसलिए तुम्हें मुझे अच्छी चीजें सजेस्ट करनी होंगी' और वास्तव में, मैं भी ऐसा ही हूं. मैं बहुत ज्यादा कंटेंट नहीं देखती और मैं हर दिन बैठकर फिल्म नहीं देखती. इसलिए मैं हमेशा लोगों से कहती हूं, सुनो, 'मुझे अच्छी फिल्म बताओ और मैं सिर्फ वही देखूंगी'. इसलिए हम थोड़े चूजी ऑडियंस हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com