
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai)' फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से अब तक सोशल मीडिया पर इसके कई गाने रिलीज हो चुके हैं. इंटरनेट पर फिल्म के गानों ने धमाल मचा दिया है. सबसे पहले फिल्म का पहला गाना 'सीटी मार (Seeti Maar)' रिलीज हुआ था, जिसके बाद जैकलीन फर्नांडिस का 'दिल दे दिया (Dil De Diya)' गाना सोशल मीडिया पर छाया रहा था. वहीं, अब 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का एक और नया गाना 'ज़ूम ज़ूम (Zoom Zoom)' रिलीज हो चुका है.
इस वीडियो में दिशा पटानी (Disha Patani) और सलमान खान (Salman Khan) की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वीडियो मे पहले देखा जा सकता है कि सलमान खान (Salman Khan Zoom Zoom) रेस ट्रैक पर शानदार गाड़ी के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं दिशा पटानी अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ सलमान का वेलकम कर रही हैं. दोनों का गाना 'ज़ूम ज़ूम (Zoom Zoom)' ने रिलीज होते ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इस गाने के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी जमकर गाने की तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म 'राधे' में सलमान खान (Salman Khan) के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सलमान खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी. फिल्म को ज़ी 5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस ज़ी प्लेक्स पर देखा जा सकता है. ज़ी प्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं