विज्ञापन

राज कुमार की विदेशी बहू की 5 खूबसूरत तस्वीरें, देख कर कहेंगे- यूं ही नहीं पूरु का आया था दिल 

राज कुमार (Raaj Kumar) के बेटे पुरु राज कुमार ने क्रोएशिया एक मॉडल से शादी की है. दोनों लंबे समय से लिव-इन में थे, इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कोरलजिका ग्रडक से शादी कर ली.

राज कुमार की विदेशी बहू की 5 खूबसूरत तस्वीरें, देख कर कहेंगे- यूं ही नहीं पूरु का आया था दिल 
राज कुमार की विदेशी बहू
नई दिल्ली:

राज कुमार (Raaj Kumar) सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं. अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए आज भी वह फैंस के दिलों पर राज करते हैं. फैंस आज भी उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. पिता के राह पर चलते हुए उनके बेटे पुरु राज कुमार ने भी एक्टिंग में करियर बनाना चाहा. वह कुछ फिल्मों में नजर भी आए.  हालांकि वह अपने पिता की तरह नाम कमाने में सफल नहीं हुए. उन्होंने कुछ फिल्मों के बाद जल्द ही सिनेमा को अलविदा कह दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

आज हम बात करेंगे पुरु के पर्सनल लाइफ के बारे में. उन्होंने क्रोएशिया एक मॉडल से शादी की है. दोनों लंबे समय से लिव-इन में थे, इसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड कोरलजिका ग्रडक से शादी कर ली.कोरलजिका ग्रडक एक क्रोएशियाई मॉडल है. पुरु और उनकी लवस्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नही है.  वे दोनों एक ही दोस्त के जरिए मिले थे, जब कोरलजिका मॉडलिंग के किसी काम से मुंबई आई थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

उसके बाद वे एक-दूसरे मिलते रहे. फिर उन्होंने 14 अक्टूबर 2011 को शादी करने का फैसला लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरा शुरू में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का पता लगाने के लिए भारत आई थी. खूबसूरत कोरा को जल्द ही मुंबई में एक के बाद एक मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगे. उसी दौरान उनकी मुलाकात  पुरु से हुई. 

Latest and Breaking News on NDTV

7 साल के डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की. उनकी शादी में  परिवार के साथ करीबी दोस्त शामिल हुए. उनकी शादी में बॉलीवु़ड शादियों की तरह कोई शोर शराबा नहीं हुआ. बल्कि बेहद सादगी से दोनों ने फेरे लिए.  13वीं शताब्दी के सेंट मार्क चर्च में पुरु और कोरा ने अपनी शादी की शपथ ली, उस चर्च में जहां कोरा के परिवार की पांच पीढ़ियों ने शादी की है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कोरा ने क्रोएशिया के सबसे प्रसिद्ध डिजाइनरों एन्वी रूम द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किया गया गाउन पहना था. दोनों ने ज़ाग्रेब में भव्य तरीके से शादी की. वहीं पुरु ने एक कस्टम-निर्मित टक्सीडो पहना था. शादी की शपथ क्रोएशियाई भाषा में ली गई थी, जिसकी मूल बातें पुरु ने कोरलजिका से जानी. बाद में हिंदू तरीके से शादी हुई.

Latest and Breaking News on NDTV


 जहां महल के लॉन या छत पर 'मंडप' बनाया गया था और राज कुमार के पारिवारिक पुजारी  अंशुमान द्विवेदी ने वैदिक विधि विधान से शादी कराई. कोरलजीका ने हिंदू समारोह के लिए लहंगा चोली पहना था, जिसे मुंबई के कारीगरों ने हाथ से बनाया था.वहीं पुरु ने शेरवानी पहनी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com