आर माधवन फिल्मों से तो फैंस का दिल जीत ही चुके हैं. वे आए दिनों फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बने रहते हैं, लेकिन आज उनके बेटे वेदांत ने सभी का सिर फर्क से ऊपर कर दिया है. अब वेदांत की तारीफ हर कोई कर रहा है उन्होंने अंतराष्ट्रीय लेवल पर भारत का नाम रोशन किया है. बता दें की वेदांत ने शुक्रवार को डेनिश ओपन तैराकी में सिल्वर मेडल जीता है.
With all your blessings & Gods grace???????? @swim_sajan and @VedaantMadhavan won gold and silver respectively for India, at The Danish open in Copenhagen. Thank you sooo much Coach Pradeep sir, SFI and ANSA.We are so Proud ???????????????????????????????? pic.twitter.com/MXGyrmUFsW
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 16, 2022
आर माधवन ने ट्विट कर बेटे की तारीफ करते हुए लिखा- 'आप सभी के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से साजन प्रकाश और वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में द डेनिश ओपन में भारत के लिए क्रमशा: स्वर्ण और रजत पद जीता. कोच प्रदीप सर, SFI, ANSA को धन्यवाद' बता दें की आर माधवन के फैंस उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते और बधाई देते थक नहीं रहे हैं.
These young boys Sajan and Vedaant have made us all proud. Am sure it's an amazing feeling as a parent, @ActorMadhavan. Heartiest Congratulations ???????? https://t.co/o9IsNW5ZJ8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 17, 2022
वहीं अब अक्षय कुमार ने भी ट्विट कर वेंदात और साजन की तारीफ की है. अक्षय लिखते हैं- 'इन युवा लड़कों साजन और वेदांत ने हम सभी को गौरवान्वित किया है. मुझे यकीन है कि माता-पिता के रूप में यह एक अद्भुत एहसास है,अभिनेता माधवन को हार्दिक बधाई'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं