पुष्पा 2 को एडवांस बुकिंग में लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग में अब तक बाहुबली, केजीएफ, कल्कि 2898 एडी, पठान, जवान और आरआरआर सहित कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने की ओर बढ़ रही है. इस बीच अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का 3डी में इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है. पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 3डी वर्जन में रिलीज नहीं होगी. 3डी वर्जन के लिए दर्शकों को करीब एक हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा.
अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार पुष्पा 2 का 3डी वर्जन अभी तैयार नहीं है. इसलिए फिल्म के निर्माताओं ने इस सप्ताह फिल्म को 3डी में रिलीज न करने का फैसला किया है. नतीजतन, 5 दिसंबर को फिल्म देश और दुनिया भर में अलग-अलग भाषाओं में केवल 2डी वर्जन में ही दिखाई जाएगी. निर्माताओं ने अब अगले शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को 3डी वर्जन रिलीज करने का फैसला किया है. तब तक 3डी प्रिंट तैयार हो जाएंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक पुष्पा 2 के मेकर्स की ओर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है. इस फिल्म की सीक्वल साल 2021 में आया था और ये सिर्फ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. पहली फिल्म, पुष्पा: द राइज़ ने दर्शकों को अल्लू अर्जुन की तरफ से निभाए गए पुष्पा के निडर और उग्र किरदार से परिचय कराया थी. अब पुष्पा 2: द रूल में कहानी की नई ऊंचाई देखने को मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं