![पुष्पा 2 देखें या नहीं? जानें ले ये 5 जरूरी बातें पुष्पा 2 देखें या नहीं? जानें ले ये 5 जरूरी बातें](https://c.ndtvimg.com/2024-12/qfatsi1g_allu-arjun_625x300_05_December_24.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Pushpa 2 Watch or not Know these 5 important things: 5 दिसंबर को पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप है. हर जगह फिल्म को लेकर हल्ला मच रहा है और मिक्स रिव्यू आ रहे हैं. ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि क्या पुष्पा 2 देखनी चाहिए या नहीं. तो आइए हम आपको पांच पॉइंट्स में बताते हैं वो बातें जो हैं बेहद जरूरी
पुष्पा की ताकत श्रीवल्ली
अगर आप रश्मिका मंदाना के फैन हैं तो फिल्म जरूर आपके लिए ही है. उनका रोल मजेदार और पावरफुल है. फिल्म का टर्निंग पॉइंट उन्हीं के जरिये आता है.
पुष्पा नहीं ये तो सुपरहीरो है
अल्लू अर्जुन ने दिखा दिया है कि वे एक बेस्टर एक्टर हैं और वे किसी भी किरदार को करने में सक्षम हैं. पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन साड़ी में नजर आते हैं और कहर बरपा जाते हैं. इस तरह अगर अल्लू अर्जुन का यह अंदाज देखना है तो फिल्म आपके लिए ही है.
पुष्पा सिर्फ फायर नहीं वाइल्डफायर है
अगर आप वनलाइनर्स के शौकीन हैं तो पुष्पा 2 आप ही के लिए है क्योंकि फिल्म का हर किरदार सधे हुए डायलॉग मारता है, और पुष्पा के तो कहने ही क्या.
दिमाग से नहीं, दिल से देखें
अगर आप कहानी की उम्मीद में जाते हैं तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है. कहानी में कुछ नया नहीं है. हालांकि पुष्पा 3 के लिए आखिर में ऐसा कुछ किया जाता है कि फिल्म में थोड़ी सी सॉलिड कहानी आती है. कुल मिलाकर ये मसाला एंटरटेनर है.
लंबी फिल्में थकाती हैं तो बचें
अगर आप पुष्पा को देखने जा रहे हैं तो आपको दो फिल्मों का समय एक बार में निकालकर जाना होगा क्योंकि पुष्पा 2 तीन घंटे 20 मिनट की फिल्म है. लेकिन मल्टीप्लेक्सेस में ऐड और इंटरवल के साथ 45 मिनट और बढ़ जाते हैं जिससे फिल्म चार घंटे पांच मिनट की हो जाती है. इतने समय बैठे रहना हर किसी के बूते की बात नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं