विज्ञापन

जेब ढीली करवा देगा पुष्पा, एक टिकट के देने होंगे 200-300 नहीं हजारों, क्यों मची है इतनी हायतौबा ?

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज से पहले ही काफी माहौल गर्मा चुकी है. इस फिल्म की टिकट की कीमतों को लेकर जो रिपोर्ट आ रही है वो हैरान करने वाली है.

जेब ढीली करवा देगा पुष्पा, एक टिकट के देने होंगे 200-300 नहीं हजारों, क्यों मची है इतनी हायतौबा ?
Pushpa 2 Ticket Price छू रहे हैं आसमान
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2: द रूल महज चार दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. भारत के चुनिंदा क्षेत्रों, खासकर हिंदी भाषी क्षेत्रों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में हिंदी वर्जन के टिकट 2000 रुपये से ज्यादा कीमत के हैं. इसके बावजूद शो की टिकटें लगभग बिक चुकी हैं. पुष्पा 2: द रूल इस साल की एक ऐसी फिल्म है जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है. हिंदी बेल्ट में पहले पार्ट की सक्सेस को देखते हुए इसकी पैन इंडिया अपील को नकारा नहीं जा सकता. इसलिए ज्यादातर जगहों पर टिकट की कीमतें प्रीमियम हैं.

दिल्ली का पीवीआर डायरेक्टर कट सबसे आगे है जहां हिंदी 2डी वर्जन के टिकट की कीमत 2400 रुपये है. मुंबई के मैसन पीवीआर:जियो वर्ल्ड ड्राइव में टिकट की कीमत 2100 रुपये है. लेकिन ये प्रीमियम थिएटर हैं जहां टिकट की कीमतें आम तौर पर नियमित से ज्यादा होती हैं. फिर भी कीमतें बहुत ज्यादा हैं.

IMAX और 3D वर्शन की कीमतें जबरदस्त मार्जिन से बढ़ रही हैं. दिल्ली के PVR सेलेक्ट सिटी वॉक में ओपनिंग नाइट पर IMAX शो के लिए रिक्लाइनर सीट की कीमत ₹1860 है. मुंबई के कई थिएटरों में ऐसी ही सीटों की कीमत ₹1500 से ₹1700 के बीच है. फिर भी इनमें से ज्यादातर थिएटर टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow पर 'तेजी से भर रहे हैं' जो ऊंची कीमतों के बावजूद टिकटों की हाई डिमांड को दिखाता है.

तेलंगाना सरकार ने कीमत बढ़ाने की इजाजत दी
पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग अभी तक तेलुगु राज्यों में पूरी तरह से नहीं खुली है जो फिल्म का होम ग्राउंड है. लेकिन फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि तेलंगाना सरकार ने फिल्म की रिलीज की एक शाम पहले फैन्स के लिए एक स्पेशल शो की अनुमति दी है. यह शो 4 दिसंबर को रात 9.30 बजे चलेगा और सरकार ने टिकट की कीमतें ₹800 तक बढ़ाने की इजाजत दी है लेकिन केवल इस स्पेशल शो के लिए. साउथ के राज्यों में फिल्मों के लिए टिकट की कीमतें बहुत ज्यादा कंट्रोल्ड हैं.

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2: द रूल 2021 की पैन इंडिया हिट पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. इसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं और फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी अपने किरदारों में दोबारा नजर आएंगे. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com