विज्ञापन

Pushpa 2: पुष्पा 2 देखने की ये हैं पांच वजह, तीसरी वाली की वजह से हो जाएंगे Allu Arjun के फैन

Pushpa 2 The Rule Review: पुष्पा 2 बड़े पर्दे पर आ चुकी है. फिल्म में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन का एक्शन और मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के रोल में छा गए हैं.

Pushpa 2: पुष्पा 2 देखने की ये हैं पांच वजह, तीसरी वाली की वजह से हो जाएंगे Allu Arjun के फैन
Pushpa 2 The Rule Review: पुष्पा 2 देखने की ये हैं पांच वजह
नई दिल्ली:

Pushpa 2 The Rule Review: पुष्पा 2 बड़े पर्दे पर आ चुकी है. फिल्म में एक बार फिर से अल्लू अर्जुन का एक्शन और मजेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन पुष्पाराज के रोल में छा गए हैं. फिल्म में उनके अलावा रश्मिका मंदाना और फाहद फासिल एक्टिंग भी शानदार दिख रही हैं. और भी कई खास बातें हैं जो पुष्पा 2 को खास बना देती हैं. आज हम आपको अल्लू अर्जुन की इस फिल्म से जुड़ी पांच खास बातें बताते हैं. 

अल्लू अर्जुन का शानदार अवतार: अल्लू अर्जुन का पुष्पा अवतार दर्शकों का दिल जीत लेगा. उनका स्वैग स्टाइल और एक्सप्रेशंस से आप उनके फैन बन जाते हैं. उन्होंने अपने रोल को बिल्कुल सही तरीके से निभाया है.

रश्मिका मंदाना का मजेदार और पावरफुल रोल: पिछली बार रश्मिका को फिल्म में ज्यादा करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार उनका रोल मजेदार और पावरफुल है. वह इस किरदार में बहुत अच्छी लगती हैं.

अल्लू अर्जुन का लार्जर दैन लाइफ रोल, फैंस उन्हें सुपरहीरो जैसा महसूस करेंगे: अल्लू अर्जुन का पुष्पा रोल ऐसा है कि आप सोचेंगे, यह बंदा कुछ भी कर सकता है. पुष्पा के साथ तुरंत एक कनेक्शन बन जाता है, और फैंस उन्हें सुपरहीरो की तरह महसूस करेंगे.

पुष्पा सिर्फ फायर नहीं वाइल्डफायर है: ढाई अक्षर का नाम लेकिन सुनने में बड़ा जैसा वन लाइनर फिल्म को देखने लायक बनाता है: पुष्पा के डायलॉग इस बार भी कमाल हैं. सुनकर मजा आता है और फिल्म के जान हैं. यह फिल्म का असली आकर्षण हैं.

मसाला एंटरटेनमेंट - दिमाग से नहीं, दिल से देखें: पुष्पा 2 में कोई गहरी कहानी नहीं है, यह पूरी तरह से अल्लू अर्जुन की स्टार पावर पर आधारित है और एक पूरी मसाला एंटरटेनर है, जिसे दिल से देखना चाहिए. यह फिल्म उन दर्शकों के लिए है जो सिर्फ दिल से एंटरटेनमेंट चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com