Pushpa 2 First Weekend Collection: पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर रूल करती हुई नजर आ रही है. जहां फिल्म नए दिन के साथ नया और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन अपने नाम कर रही है तो वहीं कई सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी फिल्म ने चुटकियों में पीछे छोड़ दिया है. ऐसा हम नहीं नए दिन के साथ नया बेंचमार्क स्थापित कर रही अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदान और फहाद फासिल की पुष्पा 2 के चार दिनों की कमाई देखकर कहा जा सकता है. वहीं यह आंकड़ा दुनिया भर में पहले वीकेंड पर 800 करोड़ पार कर चुका है, जो भारत में पहली बार हुआ है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पुष्पा 2 ने पहले तीन दिनों में 621 करोड़ रुपये की असाधारण कमाई करते हुए सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. अपनी जीत के साथ, फिल्म ने अकेले रविवार को हिंदी में 86 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कमाई अपने नाम की है. वहीं हैरानी की बात यह है कि पुष्पा 2 की मूल भाषा तेलुगू की कमाई हिंदी से भी कम हो गई है.
पुष्पा 2: द रूल ने पहले दिन ₹72 करोड़ से ओपनिंग करने के बाद, दूसरे दिन ₹59 करोड़ के साथ अपनी रफ्तार को बनाए रखा. वहीं तीसरे दिन ₹74 करोड़ तक पहुंच गई, जिससे यह भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्मों में शुमार हो गई. जबकि रविवार को अविश्वसनीय ₹86 करोड़ का कलेक्शन करने के साथ, फिल्म ने अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है, जिसने सिनेमाई घटना के रूप में अपनी जगह मजबूत की है.
गौरतलब है कि पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल द्वारा अभिनीत है. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा किया गया है और इसका संगीत टी-सीरीज़ पर है.
गौरतलब है कि सलमान खान की 2023 में रिलीज हुई टाइगर 3 ने 466.63 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. वहीं गदर 2 ने 691.08 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड की थी. जबकि भारत में 524.75 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं