सुकुमार के डायरेक्शन में बनी और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. बड़े पैमाने पर एक्शन करने वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 7वें दिन फिर से धमाल मचा दिया और शानदार कमाई की. अब सभी को फिल्म के आठवें दिन की कलेक्शन के आंकड़ों का इंतजार है. जैसी उछाल सात दिन में फिल्म ने मारी है उसे देखकर लग रहा है कि स्पीड अभी जल्दी स्लो होने वाली नहीं है.
पुष्पा 2 का धमाल जारी
मैथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले आई पुष्पा 2 ने बुधवार (11 दिसंबर) को अपने पिछले दिन की तुलना में 15% की गिरावट दर्ज की. अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने अपने 7वें दिन लगभग ₹30 करोड़ की कमाई की जो दर्शकों पर फिल्म की मजबूत पकड़ को दर्शाता है. सैक्निल्क पर मौजूद आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने 11 दिसंबर को 42 करोड़ की कलेक्शन की. अलग अलग भाषाओं में देखें तो फिल्म ने तेलुगू में 9 करोड़, हिंदी में 30 करोड़, तमिल में 2 करोड़, कन्नड़ में 60 लाख और मलयालम में 40 लाख की कलेक्शन की. अब फिल्म के आठवें दिन के आंकड़ों पर सबकी नजर है. वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा-2 पूरी दुनिया में 1002 करोड़ रुपये की कलेक्शन के साथ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही दूसरा रिकॉर्ड ये है कि फिल्म ने सबसे तेज 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ली है.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने जो काम करने में लगाए 1 महीने वो अल्लू अर्जुन ने किया एक हफ्ते में, पुष्पा 2 पहुंची 1000 करोड़ के पार
पुष्पा 2 की कहानी
पुष्पा 2: द रूल की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पुष्पा: द राइज खत्म हुई थी जिसमें पुष्पा (अल्लू अर्जुन) ने खुद को अवैध चंदन के कारोबार में बड़े नाम के तौर पर सेट किया था. गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने और अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल करने के बावजूद पुष्पा सिद्धांतों का आदमी बना हुआ है. वह अपनी पत्नी श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) का किसी से भी ज्यादा सम्मान करता है और अपने परिवार और करीबियों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
फिल्म में इंस्पेक्टर शेखावत (फहाद फासिल) और दूसरे कॉम्पिटीटर्स से उभरते खतरे से निपटने के दौरान अपने साम्राज्य का विस्तार करने के उनकी कोशिशों को दिखाया गया है जो उनके दमखम को चुनौती देते हैं. पुष्पा की शक्ति बढ़ने के साथ-साथ दांव ऊंचे हैं, लेकिन रास्ते में उठने वाले पर्सनल और काम धंधे के संघर्षों से उसका सफर मुश्किल हो जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं