Pushpa 2 14 Days Box Office Collection: पुष्पै 2 पैन इंडिया फिल्म है, जो 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन बीत चुके हैं और इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिसमें साल 2024 की स्त्री 2, 2023 की गदर 2 और जवान जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को पत्तों की तरह बिछा कर रख दिया है. वहीं भारत में भी आंकड़ा 1000 करोड़ से कुछ कदम दूर है, जो कि 15वें दिन टूटने की उम्मीद है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1500 करोड़ तक पहुंच जाएगा.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को पुष्पा 2 ने 20.8 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में आंकड़ा 973.2 करोड़ तक पहुंच गया है. इसमें 293.3 करोड़ तेलुगू में, हिंदी में 607.35 करोड़, तमिल में 51.6 करोड़, कन्नड़ में 7.02 करोड़, मलयालम में 13.93 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. इसके बाद वर्ल्डवाइड फिल्म का आंकड़ा 1409 करोड़ तक जा पहुंचा है, जिसके चलते पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है.
13 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 164.25 करोड़, दूसरे दिन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन 141.05 करोड़, पांचवे दिन 64.45 करोड़, छठे दिन 51.55 करोड़, सातवें दिन 43.35 करोड़, आठवें दिन 37.45 करोड़ के साथ पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़ की कमाई हासिल की. वहीं नौंवे दिन 36.4 करोड़, दसवें दिन 63.3 करोड़, ग्यारवे दिन 76.6 करोड़, 12वें दिन 26.95 करोड़ और 13वें दिन 24.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है.
बता दें, इस हफ्ते पुष्पा 2 का तीसरा वीकेंड़ होने वाला है. वहीं उम्मीद की जा रही है कि भारत में जहां यह आंकडा 1100 करोड़ पार होगा तो वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 1600 करोड़ की ओर बढ़ेगी, जिसके बाद दंगल के रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद की जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं