विज्ञापन

5 भाषाओं में 9 दिन पहले आई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, दूसरे वीकेंड से पहले जानें कहां की सबसे ज्यादा कमाई और किस जगह निकली फ्लॉप

Pushpa 2 9 days All Languages Box Office Collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 द रूल किस भाषा में फ्लॉप और किसमें ब्लॉकबस्टर हुई है. जानें यहां.

5 भाषाओं में 9 दिन पहले आई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, दूसरे वीकेंड से पहले जानें कहां की सबसे ज्यादा कमाई और किस जगह निकली फ्लॉप
Pushpa 2 9 days All Languages Box Office: पुष्पा 2 का सभी भाषाओं में 9 दिन का कलेक्शन
नई दिल्ली:

Pushpa 2 9 days All Languages Box Office Collection: पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस की आंधी किसी से छिपी नहीं है. जहां नाम की ही तरह पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है तो वहीं हर दिन कलेक्शन में ताबड़तोड़ इजाफा देखने को मिल रहा है.लेकिन क्या आप जानते हैं अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की लेटेस्ट फिल्म पुष्पा 2 किस भाषा में सबसे ज्यादा कमाई कर रही है और कौनसी भाषा में फ्लॉप साबित होती दिख रही है. दरअसल, पुष्पा 2 एक पैन इंडियन फिल्म है, जिसे तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया है. फिल्म ने जहां भारत में 762 करोड़ का आंकड़ा पार किया है तो वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ पार हो चुका है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, 9 दिनों में पुष्पा 2 ने 762.1 करोड़ का कलेक्शन भारत में किया है, जिसमें तेलुगू में 249.5 करोड़, हिंदी में 452.1 करोड़, तमिल में 42.4 करोड़, कन्नड़ में 5.5 करोड़ और मलयालम में 12.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. इसके चलते यह साबित हो गया है कि हिंदी भाषा में पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. जबकि तेलुगू में सुपरहिट, तमिल में हिट, मलयालम में एवरेज और कन्नड़ में फ्लॉप साबित होती दिख रही है. हालांकि ओवरऑल भारत में फिल्म ब्लॉकबस्टर है.

9 दिन का कलेक्शन देखें तो 450 से 500 करोड़ के बजट में बनीं पुष्पा 2 ने पहले दिन 174.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 93.8 करोड़ कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि तीसरे दिन 119.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कमाई 141.05 करोड़ तक पहुंचा. पांचवे दिन 64.45 करोड़ कलेक्शन रहा. छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. तो वहीं सातवें दिन 43.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. आठवे दिन 37.9 करोड़ तक फिल्म का आंकड़ा पहुंचा. वहीं नौंवे दिन कलेक्शन 36.25 रहा है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com