
एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने 29 मार्च 2025 को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. इसी लिस्ट में एक्ट्रेस की कजिन सिस्टर और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट बहन के बर्थडे पर शेयर किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मन्नारा के लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को भी शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे बार्बी. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. आपको प्यार भेज रही हूं हमेशा.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मन्नारा चोपड़ा बॉलीवुड दीवा प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की बहन हैं. प्रियंका और परिणीति के पिता मन्नारा की मां के भाई हैं. इसके चलते वह कजिन्स हैं. वहीं कई इवेंट्स और फैमिली फंक्शन में प्रियंका और मन्नारा चोपड़ा साथ नजर आते हैं. जबकि सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में परिणीति, मन्नारा और प्रियंका चोपड़ा साथ नजर आई थीं.

प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वह अपनी मचअवेटेड प्रोजेक्ट, ‘एसएसएमबी29' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में महेश बाबू की भूमिका भगवान हनुमान से प्रेरित बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 900-1,000 करोड़ रुपये के बड़े बजट में दो भागों में बनकर तैयार होगी. इसी की शूटिंग के लिए बीते दिनों प्रियंका हैदराबाद पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं.

इसके बाद वह न्यूयॉर्क अपनी फैमिली के पास पहुंची थीं. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शहर का नजारा नदी, ऊंची इमारतें और हाईवे पर दौड़ती कारें दिखाई दे रही थीं. सामने की तरफ खिड़की है, जिसके बाहर रखे पेब्ल्स (छोटे-छोटे पत्थर) बेहद खूबसूरत लग रहे थे. तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "घर जैसा कुछ नहीं."

लेकिन अब एक बार फिर प्रियंका भारत लौट आई हैं, जिसकी तस्वीर और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि इस बार वह मुंबई या हैदराबाद नहीं बल्कि जयपुर पहुंची हैं. वहीं उन्होंने होटल के कमरे से एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं