प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:
यूनिसेफ की सद्भावना दूत प्रियंका चोपड़ा ने बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रोहिंग्या शरणार्थियों से मुलाकात की और इस संकट को भयावह बताते हुए इससे प्रभावित बच्चों की मदद करने की अपील की. बॉलीवुड की 35 वर्षीय अभिनेत्री प्रियंका बांग्लादेश की यात्रा पर थीं. उन्होंने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों के बच्चों को एक सुरक्षित भविष्य देने के लिए दुनिया को साथ आने की जरूरत है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर रोहिंग्या शरणार्थियों के बच्चों के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा , “2017 की दूसरी छमाही में दुनिया ने म्यामां (बर्मा) में जातीय जनसंहार देखा.
Royal Wedding: दोस्त मेगन मर्केल की शादी में कुछ इस अंदाज में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, देखें Video और Pics
प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, ''इस हिंसा ने 700,000 रोहिंग्या मुस्लिमों को बांग्लादेश भागने पर मजबूर कर दिया, जिनमें से 60 फीसदी बच्चे हैं. इस घटना के कई महीने बाद भी वह सहमे हुए है और बेहद भीड़-भाड़ वाले शिविरों में रह रहे हैं और उन्हें यह भी नहीं पता कि उनका क्या होगा और वह हर दिन इस डर में जीते हैं कि अगली बार भोजन कब मिलेगा.” प्रियंका ने कहा है कि दुनिया को इन बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है.
(इनपुट भाषा से)
Royal Wedding: दोस्त मेगन मर्केल की शादी में कुछ इस अंदाज में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, देखें Video और Pics
प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, ''इस हिंसा ने 700,000 रोहिंग्या मुस्लिमों को बांग्लादेश भागने पर मजबूर कर दिया, जिनमें से 60 फीसदी बच्चे हैं. इस घटना के कई महीने बाद भी वह सहमे हुए है और बेहद भीड़-भाड़ वाले शिविरों में रह रहे हैं और उन्हें यह भी नहीं पता कि उनका क्या होगा और वह हर दिन इस डर में जीते हैं कि अगली बार भोजन कब मिलेगा.” प्रियंका ने कहा है कि दुनिया को इन बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं