विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2025

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी के लिए सिलवाया सेम अपने जैसा सूट, भाई की शादी के फंक्शन में यूं दिखीं मां-बेटी

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ मुंबई में हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी के लिए सिलवाया सेम अपने जैसा सूट, भाई की शादी के फंक्शन में यूं दिखीं मां-बेटी
प्रियंका चोपड़ा और मालती की ट्विनिंग
नई दिल्ली:

लॉस एंजिल्‍स में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. जब भी वह भारत आती हैं तो यह उनके फैन्स के लिए खास पल बन जाता है. कैमरे में कैद करने के लिए दर्शक बेताब हो जाते हैं और प्रियंका उनसे बड़े ही प्यार से मिलती हैं. साथ ही साथ उनके सवालों का गर्मजोशी से जवाब देती हैं. वह फोटोग्राफरों के बीच पॉपुलर और फेवरेट बनी हुई हैं. प्रियंका फिलहाल अपनी आने वाली फिल्‍म SSBM29 की शूटिंग के लिए भारत में हैं. इसके अलावा उनके भाई की शादी की तैयारियां भी जोरों पर हैं.

प्रियंका और मालती का वीडियो वायरल
हालांकि अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए उन्‍होंने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय निकाला है. वह अपनी बेटी मालती मैरी और अपने ससुराल वालों के साथ मुंबई में हैं. बीती रात प्रियंका को फिर से अपनी बेटी के साथ भाई की शादी में पहुंचते हुए देखा गया.

कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें वे अपनी कार में आती हुई नजर आ रही हैं. सबसे क्‍यूट वह था जिसमें मां-बेटी की जोड़ी ऑरेंज कलर के कपड़े पहने हुए थी. प्रियंका चोपड़ा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वह अपनी बेटी का चेहरा छिपाती नजर आईं क्‍योंकि फ्लैशलाइट उनकी बेटी को परेशान कर रही थी.

4 फरवरी को प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ की शादी की तैयारी कर रहे अपने परिवार की कुछ झलकियां शेयर कीं. परिवार संगीत की तैयारी करता हुआ दिखाई दिया जबकि मालती खेलने और पेंटिंग करने में बिजी थी. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शादी का घर..!! और यह कल से शुरू हो रहा है मेरे भाई की शादी है @siddharthchopra89 @neelamupadhyaya के साथ!! संगीत की प्रैक्टिस से लेकर फैमिली जैम तक. घर पर होना बहुत अच्छा है, मेरा दिल भरा हुआ है, और मेरा शेड्यूल भी. किसने कहा कि शादी आसान है? किसी ने नहीं... लेकिन क्या यह मजेदार है? बिल्कुल! अगले कुछ दिनों का इंतजार है, @drmadhuakhourichopra."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com