प्रियंका चोपड़ा उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनका ढक्का बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी बजता है. बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका इन दिनों हॉलीवुड सिनेमा में काफी एक्टिव हैं. लेकिन इस फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्ट्रेस का 18 जुलाई का जन्मदिन होता है. ऐसे में आज हम आपको प्रियंका चोपड़ा की 8 उन बॉलीवुड फिल्मों से रूबरू कराते हैं, जिन्हें आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली हुई है.
फिल्म- बर्फी
प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म साल 2012 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में थीं. आईएमडीबी पर बर्फी की रेटिंग 8.1 है.
फिल्म- द स्काई इज पिंक
आईएमडीबी पर इस फिल्म की रेटिंग 7.6 है. फिल्म द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान खान मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी.
फिल्म- कमीने
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे. साल 2009 में आई कमीने की आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग है.
फिल्म- बाजीराव मस्तानी
बाजीराव मस्तानी साल 2015 में आई थी. इस फिल्म की आईएमडीबी 7.2 की रेटिंग है. फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका के साथ दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह मुख्य भूमिका में थे.
फिल्म- द व्हाइट टाइगर
साल 2021 में आई द व्हाइट टाइगर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में थे. फिल्म द व्हाइट टाइगर की आईएमडीबी पर 7.1 की रेटिंग हैं.
फिल्म- डॉन
आईएमडीबी पर इस फिल्म की रेटिंग 7.1 है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे. फिल्म डॉन 2006 में आई थी.
फिल्म- दिल धड़कने दो
इस फिल्म प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, फरहान अख्तर, अनुष्का शर्मा और सेफाली शाह मुख्य भूमिका में थे. फिल्म दिल धड़कने दो साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसकी आईएमडीबी पर रेटिंग 7 है.
फिल्म- डॉन 2
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. फिल्म की आईएमडीबी में 7 रेटिंग है.
कनिका ढिल्लो की हाउस वार्मिंग पार्टी में पहुंचे कृति सेनन, तमन्ना, हुमा कुरेशी और अन्य सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं