बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. कभी प्रियंका को उनके अतरंगे अंदाज के लिए तो कभी पार्टीयों में डांस को लेकर ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है. एक बार फिर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपना 37वां बर्थडे मनाया. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए प्रयिंका अपने परिवार के साथ मियामी पहुंची थी. अब मियामी से प्रियंका की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में प्रियंका अपने पति निक जोनस और मां मधु चोपड़ा के साथ बैठकर सिगरेट पी रही हैं. इस तस्वीर को लेकर फैन्स प्रियंका को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
लंदन में छुट्टियां बिता रहीं दिशा पटानी इस अंदाज में आईं नजर, वायरल हो रही है Photo
Didi ko Asthma bh hai or cigarette bh fukne hai aise kaise chlega Didi #PriyankaChopra #diwali pic.twitter.com/nHKFw3fGLY
— Kabir singh (@tappusena0) July 21, 2019
Medicine for asthama , according to #priyanka chopra pic.twitter.com/JbELNAOYXq
— Abhishek Sharma (@Abhishe72172080) July 21, 2019
एक ट्विटर यूजर ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को ट्रोल करते हुए लिखा, 'दीदी को अस्थमा भी है और सिगरेट भी फूंकनी है, ऐसा कैसे चलेगा दीदी.' बता दें दीवाली के दौरान फिल्मी जगत के कई सितारे लोगों से पटाखे ना फोड़ने की अपील करते हैं, जिनमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल हैं. प्रियंका चोपड़ा को अस्थमा भी है, जिसको लेकर कई बार प्रियंका चोपड़ा लोगों से पटाखे ना फोड़ने की अपील कर चुकी हैं. अब इसी को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
Priyanka Chopra had appealed to people of India for crackerless #Diwali
— Prasanth Sivan (@PrasanthSivan10) July 21, 2019
Now what she is taking medicine to avoid Asthma.#PriyankaChopra pic.twitter.com/qS9AqbUlVu
एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, 'प्रियंका चोपड़ा भारत के लोगों से बिन पटाखे दीवाली मनाने की अपील करती हैं, तो क्या अब वो अस्थमा से बचने के लिए दवाइयां ले रही हैं?'
इसी तरह के कई और मीम के जरिए प्रियंका (Priyanka Chopra) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'द स्काई इज पिंक ' में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), जायरा वसीम (Zaira Waseem) और रोहित सुरेश शराफ (Rohit Suresh Sharaf) मुख्य भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं