विज्ञापन

एक हफ्ते घर से बाहर रहने के बाद न्यूयॉर्क पहुंची प्रियंका चोपड़ा, जानें क्यों बोलीं- घर जैसा कुछ नहीं

तस्वीर में शहर का नजारा है, जिसमें नदी, ऊंची इमारतें और हाईवे पर दौड़ती कारें दिखाई दे रही हैं. सामने की तरफ खिड़की है, जिसके बाहर रखे पेब्ल्स (छोटे-छोटे पत्थर) बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.

एक हफ्ते घर से बाहर रहने के बाद न्यूयॉर्क पहुंची प्रियंका चोपड़ा, जानें क्यों बोलीं- घर जैसा कुछ नहीं
न्यूयॉर्क लौटीं ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत में कई सप्ताह तक शूटिंग करने के बाद आखिरकार न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं. घर पहुंचकर उत्साहित अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला और खुशी जाहिर की. चोपड़ा ने बताया कि घर जैसा कुछ नहीं है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में शहर का नजारा है, जिसमें नदी, ऊंची इमारतें और हाईवे पर दौड़ती कारें दिखाई दे रही हैं. सामने की तरफ खिड़की है, जिसके बाहर रखे पेब्ल्स (छोटे-छोटे पत्थर) बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "घर जैसा कुछ नहीं."

इससे पहले, अभिनेत्री ने वीडियो के जरिए एक महिला के स्वाभिमान की कहानी सुनाई. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक घटना का जिक्र किया, जिसमें वह एक अमरूद बेचने वाली महिला से प्रेरित हुईं. वीडियो में अभिनेत्री कहती नजर आईं, “मैं ऐसा अक्सर नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई. मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए मुंबई से विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी और मैंने एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा.”

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने आगे बताया, “मुझे अमरूद बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने उसे रोका और पूछा कि सारे अमरूद कितने के हैं. उसने कहा ‘150 रुपये', तो मैंने उसे 200 रुपये दिए और वह मुझे छुट्टे पैसे देने की कोशिश कर रही थी, तो मैंने कहा, 'आप प्लीज इसे रख लीजिए,' मगर उसने ऐसा नहीं किया. प्रियंका ने आगे कहा, “वह अमरूद बेचती थी और उसके पास कैश नहीं था, तो उसे लेने के लिए वह थोड़ी देर के लिए कहीं चली गई और लाल बत्ती के हरे होने से पहले (ट्रैफिक खुलने से पहले) वह वापस आ गई और उसने मुझे दो और अमरूद दिए. वह फ्री में पैसे नहीं चाहती थी. वास्तव में, मैं इससे बहुत प्रभावित हुई.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका अपनी बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट, ‘एसएसएमबी29' की शूटिंग में व्यस्त हैं. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘एसएसएमबी29' की बात करें तो इस प्रोजेक्ट में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में महेश बाबू की भूमिका भगवान हनुमान से प्रेरित बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रोजेक्ट 900-1,000 करोड़ रुपये के बड़े बजट में दो भागों में बनकर तैयार होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com