प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने अपनी छठी शादी की सालगिरह बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ न्यूयॉर्क की एक सिंपल ट्रिप के साथ मनाई. शनिवार (7 दिसंबर) की रात दोनों ने इंस्टाग्राम पर ट्रिप से प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. प्रियंका की फोटो डंप पूरी तरह से मालती और उनकी सबसे प्यारी हरकतों के बारे में थी. दो तस्वीरों में प्रियंका ने दिखाया कि कैसे उन्होंने मालती के हाथों पर नकली नाखून लगाए और कैसे छोटी को उसका नया मैनीक्योर पसंद आया. मां-बेटी ने नए सिरे से नाखून दिखाते हुए हंसी-मजाक किया.
दूसरी तस्वीरों में मालती अपने मम्मी-पापा के साथ घूमती हुई, अपार्टमेंट लॉबी में घूमती हुई, मोआना गुड़िया और एक दोस्त के साथ खेलती हुई और कुछ क्रिसमस ट्री देखती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "एक छोटा सा जादुई पल."
निक की पोस्ट प्रियंका के साथ उनके छह सालों को डेडिकेटेड थी. "6 साल की शादी की सालगिरह. मोआना 2 यानी फैमिली टाइम. न्यूयॉर्क. इससे बेहतर क्या हो सकता है. मेरा दिल भर गया है." उनकी पहली तस्वीर में उन्हें मालती का सिर चूमते हुए दिखाया गया था जबकि प्रियंका ने उन्हें अपनी बाहों में थामा हुआ था.
फैंस को उनकी खूबसूरत फैमिली फोटोज बेहद पसंद आईं. एक ने लिखा, "मुझे आपको और आपके परिवार को खुश देखकर बहुत अच्छा लगा 😊✨💜 दुनिया में मेरे दो पसंदीदा लोगों को शादी की सालगिरह की बधाई." दूसरे ने लिखा, "मिसिंग यू! खुशी है कि तुम जिंदगी को इंजॉय कर रही हो."
रेड सी फेस्ट में पीसी और निक
प्रियंका चोपड़ा जोनास और निक जोनास रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए तैयार हैं जो गुरुवार को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में शुरू हुआ. दोनों 11 दिसंबर को गाला के 'इन-कन्वर्सेशन' सेशन में शामिल होंगे.
प्रियंका का सेशन शाम 5 बजे होगा जबकि निक दिन में पहले 3.15 बजे सेगमेंट का हिस्सा होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं