विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2022

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की बेटी का नाम आया सामने, जानें इस नाम का क्या होता है मतलब

बे समय बाद अब प्रियंका और निक की बेटी का नाम सामने आया है. बता दें की प्रियंका चाहती थीं की उनकी नन्ही परी का नाम एक दम हटके हो. इसलिए उन्होंने नाम रखने में समय लिया और अपने पसंद का नाम रखा है.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की बेटी का नाम आया सामने, जानें इस नाम का क्या होता है मतलब
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की बेटी का नाम आया सामने
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनों ही बेटी के आने से काफी खुश हैं. दोनों पेरेंट्स इस समय अपने पेरेन्टहुड पीरियड को इंजॉय कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा के मुताबिक प्रियंका बेटी के आने से बेहद खुश हैं. उनमें एक खास बदलाव देखा जा सकता है. वहीं लंबे समय बाद अब प्रियंका और निक की बेटी का नाम सामने आया है. बता दें की प्रियंका चाहती थीं की उनकी नन्ही परी का नाम एक दम हटके हो.  इसलिए उन्होंने नाम रखने में समय लिया और अपने पसंद का नाम रखा है. 

इस बात में कोई शक नहीं है की प्रियंका चोपड़ा अपने कल्चर को मितना मानती हैं. वे देश से भले ही दूर हों, लेकिन उन्हें देश के हर रीति रिवाज से प्यार है. वहीं उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी देसी और विदेशी अंदाज में रखा जो वाकई काफी यूनीक है. बता दें की प्रियंका निक ने बेटी का नाम 'मालती मैरी चोपड़ा जोनस' (Malti Marry Chopra Jonas) रखा है. सोशल मीडिया पर फैंस प्रियंका की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

आपको बात दें की इस नाम का मतलब भी बेहद खास है. दरअसल 'मालती' शब्द को  संस्कृत की भाषा से लिया गया है. जिसका मतलब होता है. 'एक छोटा और खूबसबरत फूल'. वहीं अगर हम 'मैरी' शब्द की बात करें तो इसे लैटिन भाषा के मैरिस से लिया गया है जिसका मतलब होता है स्टार है या समंदर का सितारा. बता दें की सभी को प्रियंका का दिया ये नाम बेहद पसंद आया. इसके साथ ही निक प्रियंका अपनी बेटी को दोनों का सरनेम दिया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com