बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने रविवार 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी कर ली है. उनकी शादी उदयपुर के लग्जरी होटल लीला पैलेस में हुई. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में देश की कई बड़ी हास्तियों ने हिस्सा लिया. इनकी शादी में खेल जगत से लेकर देश के कई बड़े नेता भी नजर आए. लेकिन परिणीति चोपड़ा की शादी में जिसकी अनुपस्थिती देखी गई, वह उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा थीं. प्रियंका बहन परिणीति की शादी में नहीं आ सकीं. हालांकि उनकी मां मधु चोपड़ा ने शादी में हिस्सा लिया.
अब खुलासा हो गया है कि आखिरी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में प्रियंका चोपड़ा क्यों नहीं आ सकी हैं. इसके पीछे की वजह खुद मधु चोपड़ा ने बताई है. वीरेंद्र चावला ने मधु चोपड़ा का एक वीडियो शेयर किया है कि जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रियंका चोपड़ा शादी में क्यों नहीं आ सकी. मधु चोपड़ा ने बताया है कि उनके बेटी को काम था, जिसके चलते वह बहन परिणीति चोपड़ा की शादी अटेंड नहीं कर सकीं. इसके अलावा मधु चोपड़ा ने यह भी बताया है कि उन्होंने शादी को खूब एन्जॉय किया है. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने बहन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा को शादी की सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट शेयर कर बधाई दी है.
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में फिल्म जगत और राजनीति जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए. सानिया मिर्जा, अरविन्द केजरीवाल, मनीष मल्होत्रा, आदित्य ठाकरे, हरभजन सिंह, गीता बसरा जैसे जाने-माने नाम शादी में शिरकत करने पहुंचे. वहीं प्रियंका चोपड़ा तो शादी का हिस्सा वर्क कमिटमेंट के चलते नहीं बन पाईं, परिणीति चोपड़ा एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के नेता हैं. दोनों के अफेयर की खबरें तब उड़नी शुरू हुईं, जब दोनों को एक साथ कुछ महीने पहले मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया. बात करें परिणीति और राघव के लव स्टोरी की तो दोनों की मुलाकात यूके में हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं