बिग बॉस 17 की दूसरी रनरअप रहीं मन्नारा चोपड़ा ने बीते दिन अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा और जीजाजी निक जोनस भी पहुंचे. वहीं पैपराजी के सामने तीनों ने जमकर पोज दिए, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं मन्नारा चोपड़ा की बर्थडे पार्टी की गेस्ट लिस्ट...
सामने आई तस्वीरों में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा कैजुअल आउटफिट में नजर आए. दोनों वाइट लुक में बहुत खूबसूरत कपल लग रहे थे. वहीं मन्नारा रेड कलर के गाउन में बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
पार्टी में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी शामिल हुए.
इसके अलावा गेस्ट लिस्ट में रवि दुबे और सरगुन मेहता के साथ दर्शन कुमार और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी नजर आए.
इससे पहले एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने अपनी होली सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई थी, जिसका आयोजन प्रियंका चोपड़ा ने किया था. पार्टी नोएडा में रखी गई थी, जिसमें मन्नारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, मिताली चोपड़ा मस्ती करते हुए नजर आई थीं. वहीं परिणीति चोपड़ा के मम्मी पापा भी इस पार्टी का हिस्सा बने थे.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मन्नारा ने कैप्शन में लिखा, थैंक्यू मीमी दीदी, जीजू और एमएम (मालती मैरी) इस अमेजिंग होली गेट टुगेदर के लिए. यह हमेशा बहुत अच्छा लगता है फैमिली के साथ वक्त बिताना. चीयर्स कभी ना खत्म होने वाले डांस सेशन के लिए. स्वादिष्ट फूड और अनगिनत अच्छे पलों के लिए.
बता दें, मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 में दूसरी रनरअप रह चुकी हैं. वहीं हाल ही में वह शो के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार के साथ सांवरे म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं