
विदेशी मीडिया की कुछ खबरों में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), 'निक जोनस की पत्नी' कहलाने पर भड़क गईं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें 'निक जोनस की पत्नी' (Wife of Nick Jonas) कहकर संबोधित किया गया. इन खबरों के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए प्रियंका ने पूछा कि क्या उन्हें अपने बायो में अपना आईडीएमबी लिंक जोड़ना चाहिए. उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि अभी भी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कैसे हो सकता है.

Priyanka Chopra
इस वजह से भड़कीं प्रियंका
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जिन खबरों का स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें प्रियंका चोपड़ा की पहचान निक जोनस की पत्नी के रूप में बताई जा रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका लिखती हैं, 'ये बहुत दिलचस्प है कि मैं अब तक की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक का प्रचार कर रही हूं और मुझे अब भी ' निक जोनस की पत्नी' बताया जा रहा है.' प्रियंका आज देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी एक अलग और खास पहचान बना चुकी हैं इसके बावजूद उनके लिए इस तरह के संबोधन से प्रिंयका ने अपनी नाराजगी जाहिर की. बता दें कि हाल में प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के आगे से जोनस सरनेम हटा दिया था, हालांकि उन्होंने इस बात पर सफाई दी थी कि उनके और पति निक के बीच सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है और दोनों साथ में काफी खुश हैं.
दिखीं बेहद ग्लैमरस
इसके पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका ने फिल्म मैट्रिक्स से जुड़ी जानकारी साझा की थी. इस पोस्ट में प्रियंका ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की. प्रियंका ने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन रखी है जिसमें वे बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. प्रियंका ने एक से बढ़ कर एक पोज दिए हैं जिन्हें देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं और प्रियंका की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं