कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण दुनिया के कई देश इस समय लॉकडाउन में चले गए हैं. इसके कारण देशों की अर्थव्यवस्था को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर भी गहरा असर पड़ रहा है. हालांकि, टीचर्स ऑनलाइन क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका (Priyanka Chopra Instagram) बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता जताती नजर आ रही हैं.
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कह रही हैं, "इस समय में लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण होने चाहिए कि वह समुदाय के तौर पर एक साथ आएं और लोगों की मदद करें. युवा सशक्तीकरण और शिक्षा में सफलता ये दोनों कार्य मेरे दिल के बहुत करीब हैं. मैं अपने पार्टनर जेबीएल के साथ मिलकर लॉस एंजेलिस के बच्चों को हेड फोन देने का काम कर रही हूं, जिससे वह वर्चुअल क्लासरूम अटेंड कर सकें. हम सब मिलकर इससे एक साथ गुजरेंगे."
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक्ट्रेस की फैन्स तो तारीफ कर ही रहे हैं साथ ही सेलेब्स भी उनकी दरियादिली की सराहना कर रहे हैं. वहीं, बता दें, भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8,356 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 909 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की जान गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं