बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास ने 16 सितंबर को अपना 27वां जन्मदिन मनाया. निक जोनास (Nick Jonas) के जन्मदिन के मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं. लेकिन इन सब में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने निक जोनास (Nick Jonas) को सबसे खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक रोमांटिक वीडियो शेयर कर अपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने निक जोनास (Nick Jonas) के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने निक को जान भी कहा था. लेकिन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के इस वीडियो में दोनों की लास्ट फोटो ने सबका खूब ध्यान खींचा.
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सनी देओल ने क्या ट्वीट, बोले- आपका समर्पण और प्रतिबद्धता...
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) के इस रोमांटिक वीडियो में दोनों किसी स्टेडिम में नजर आ रहे थे. दोनों ने स्पोर्ट्स से जुड़ी जर्सी भी पहनी थी. खास बात तो यह है कि स्टेडियम में चारों तरफ हैप्पी बर्थडे निक लिखा था. इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पूरा स्टेडियम ही बुक कराया था. बता दें कि निक जोनास को स्पोर्ट्स से काफी लगाव है. इस बात को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने के लिए ऐसा किया हो.
सलमान खान ने संजय लीला भंसाली नहीं बल्कि आलिया भट्ट के कारण छोड़ी 'इंशाअल्लाह'? जानें क्या है सच
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जल्द ही फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' (The Sky Is Pink) के जरिए पर्दे पर एक बार फिर दस्तक देने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में इस फिल्म का ट्रोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है. इसके अलावा 'द स्काइ इज पिंक' 11 अक्टूबर को भारत में धमाल मचाने वाली हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं