विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2021

Preity Zinta शिमला में अपने सेब के बागीचे में आईं नजर, बोलीं- यहीं गुजरा है बचपन...देखें Video

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) शादी के बाद से अमेरिका में ही रह रही हैं. लेकिन इन दिनों 'वीर जारा' फेम एक्ट्रेस भारत आई हुई हैं और वह अपने होम टाउन शिमला पहुंच चुकी हैं.

Preity Zinta शिमला में अपने सेब के बागीचे में आईं नजर, बोलीं- यहीं गुजरा है बचपन...देखें Video
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

प्रीति जिंटा शादी के बाद से अमेरिका में ही रह रही हैं. लेकिन इन दिनों 'वीर जारा' फेम एक्ट्रेस भारत आई हुई हैं और वह अपने होम टाउन शिमला पहुंच चुकी हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में वह अपने सेब के बागीचे में नजर आ रही हैं और बागीचे में लगे सेबों के बारे में बता भी रही हैं. इन दिनों सेब के इस बागीचे को उनका भाई देख रहा है और वह इसे ऑर्गेनिक फार्म में तब्दील कर रहे हैं.

प्रीति जिंटा ने शेयर किया वीडियो
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'लंबे अरसे बाद मैं सेब के पेड़ों को देखकर बहुत एक्साइटेड हूं और जैसे ही बारिश रुकी मैं बाहर आई और वीडियो बनाने लगी. इतने लंबे समय बाद सेब के सीजन में अपने फैमिली फार्म पर जाना एक इमोशनल एक्सपीरियंस है. जब बड़ी हो रही थी तो उस समय दादा, दादी, राजिंदर मामाजी और उमा मामीजी की मौजूदगी यहां थी. हमने अपने बचपन का सबसे अच्छा समय यहां गुजारा है. सेब का मौसम मेरे लिए हमेशा से खास रहा है. ढेर सारे नियम. ग्रेडिंग हॉल में सेब नहीं खाने, सेब तोड़ने वालों को तंग नहीं करना है. सेबों के साथ नहीं खेलना है और उन्हें इधर-उधर नहीं फेंकना है. मुझे सीजन के सबसे बड़े और छोटे सेब को तोड़ना अच्छा सगता था. फिर ताजे जूस के तो क्या कहने. दो साल पहले मैं आधिकारिक तौर पर किसान बन गई और हिमाचल प्रदेश की सेब पट्टी की किसान समुदाय का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है. कोविड के दौरान भी लेबर की कमियों के बावजूद फार्म पर सबकुछ सही रखने के लिए मुझे गर्व है. मुझे अपने भाई पर गर्व है जो पूरी तरह ऑर्गेनिक कृषि कर रहा है और बागीचे में भी सेब के ऑर्गेनिक पेड़ लगा रहा है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: