प्रकाश राज (Prakash Raj) लॉकडाउन के शुरू होने से ही अपने फार्म हाउस पर रह रहे हैं, और जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं. यही नहीं, फार्महाउस पर उनके साथ 31 अन्य लोग भी थे, जो फंसे हुए थे. प्रकाश राज (Prakash Raj) इन लोगों का मदद कर रहे थे, और अब जाकर इन लोगों के वापस अपने घरों को जाने का बंदोबस्त भी उन्होंने किया है. इसे लेकर प्रकाश राज ने एक ट्वीट भी किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है.
Making arrangements with the authorities for the safe passage of 31 stranded citizens with whom I had shared my farm since lockdown. it was a joy to stand by them NOT DONE YET.MILES TO GO will continue to reach out to the needy. Let's celebrate humanity. Let's give back to life
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 4, 2020
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अफने ट्वीट में लिखा है, 'लॉकडाउन में जिन 31 लोगों के साथ में रह रहा था, अब प्रशासन के साथ मिलकर उनके लौटने का इंतजाम कर रहा हूं. हम फार्म हाउस पर थे. उनके साथ खड़े होने का अपना एक अलग मजा था, लेकिन अभी बात खत्म नहीं हुई है. हमें काफी लंबा सफर तय करना है, जरूरतमंदों तक पहुंचना जारी रखूंगा. आइए मानवता का जश्न मनाएं...'
प्रकाश राज (Prakash Raj) साउथ के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिव हैं, और कई शानदार रोल कर चुके हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह लॉकडाउन चल रहा है, और इस दौरान वह अपने फार्महाउस पर रहे हैं. वह अपने फार्महाउस से लगातार तस्वीरें और फोटो शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड में प्रकाश राज ने 'सिंघम', 'वॉन्टेड' और 'हीरोपंती' जैसी फिल्मों में काम किया है, और वह सामाजिक कार्यों को लेकर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं