प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से फोन पर बात की. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उनसे पहली बातचीत थी. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बताया कि उन्होंने सबसे पहले जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत की. पीएम मोदी के इस ट्वीट को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी ट्वीट किया. उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि 'अबकी बार ट्रंप सरकार' के बाद यह सब...
Regional issues Or internal issues.... Or climate change after “ab ki baar trump Sarkar “ #justasking https://t.co/q4Qx1H7XhR
— Prakash Raj (@prakashraaj) February 8, 2021
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर किया गया प्रकाश राज (Prakash Raj) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा, "क्षेत्रीय मुद्दे या आंतरिक मुद्दे, और 'अबकी बार ट्रंप सरकार के बाद' जलवायू परिवर्तन पर बातचीत..." बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने जो बाइडेन से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं. हमने क्षेत्रीय सहयोग और साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की. हम जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सहयोग और बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं."
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं और राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) दुनिया में नियम-कानून आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के पक्षधर हैं. हम हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की ओर देख रहे हैं." बता दें कि इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री ने नई सरकार के गठन के बाद तमाम देशों में अपने समकक्षों से बातचीत की थी. इसमें भारत भी शामिल था. वहीं, प्रकाश राज की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से राय पेश करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं