देश में इन दिनों कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा पैदा हो गया है. दुनिया में जहां कोरोनावायरस (Coronavirus In India) की वजह से हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं, वहीं अब भारत में भी इस खतरनाक वायरस ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली और नोएडा के इलाकों में कोरोनावायरस का खतरा बढ़ गया है. इस खतरे से जहां पूरा देश बैचेन है, वहीं, बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने खतरे के बचाव को लेकर एक उपाय अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जनता के साथ शेयर किया था. लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ गया.
राजपाल यादव को शख्स ने लड़की के लिए मारा थप्पड़, थोड़ी देर बाद हुआ ऐसा...देखें Video
प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है कि एक कप गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है. लेकि इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद उन्हें इससे डिलीट करना पड़ा और उन्होंने एक और ट्वीट किया. प्रकाश राज ने लिखा, 'कुछ अच्छा करने की जल्दबाजी में, मैं गलत जानकारी का शिकार हो गया. लेकिन अच्छी बात यह है कि मैंने साक्ष्य को स्वीकार किया और अपनी गलती सुधारी. इसलिए मैंने गलती भरा ट्वीट डिलीट कर दिया है. सॉरी.'
_In my eagerness to do good, I fell victim to wrong info. But the good thing is that I accept evidence and correct myself. Hence I've deleted the erroneous tweet_. SORRY
— Prakash Raj (@prakashraaj) March 4, 2020
बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दहशत के बाद धीरे-धीरे अब यह भारत में भी पैर पसारता जा रहा है. भारत में अब तक कोरोनावायरस के छह मामलों की पुष्टि हुई है. ताजा मामला जयपुर का है, जहां इतालवी नागरिक के नमूनों की तीसरी जांच में भी उसे पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, दिल्ली में क्वारैन्टाइन किए गए 21 में से 15 इटैलियन पर्यटक कोरोनावायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं