प्रकाश राज को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी. कहा जा रहा था कि प्रकाश बीजेपी जॉइन करने वाले हैं. ये अफवाह फैली The Skin Doctor नाम के एक एक्स अकाउंट के ट्वीट के बाद. इन्होंने एक्स पर लिखा, मशहूर एक्टर प्रकाश राज 4 अप्रैल दोपहर तीन बजे बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. इस ट्वीट ने तो सोशल मीडिया पर तबाही सी मचा दी. जनता हैरान थी कि बीजेपी से अलग सोच रखने वाले प्रकाश उसी पार्टी में कैसे शामिल हो सकते हैं. खैर ये राजनीति है यहां कुछ भी हो सकता है...इस खयाल के साथ सोशल मीडिया पर दो तरह की बातें होने लगीं.
ऐसे ही सोशल मीडिया पर घूमते घूमते ये ट्वीट प्रकाश राज तक पहुंचा और फिर उन्होंने इस पर जवाब दिया. प्रकाश ने ट्वीट किया, मुझे लगता है कि उन्होंने कोशिश की होगी लेकिन फिर उन्हें अहसास हुआ होगा कि वो इतने अमीर (वैचारिक रूप से) नहीं हैं कि मुझे खरीद पाएं. आपको क्या लगता है दोस्तों. इस मैसेज के साथ प्रकाश ने तीन लाफ्टर इमोजी बनाए.
I guess they tried 😂😂😂 must have realised they were not rich enough (ideologically) to buy me.. 😝😝😝.. what do you think friends #justasking pic.twitter.com/CCwz5J6pOU
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 4, 2024
प्रकाश के ट्वीट से साफ है कि फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. ये केवल एक अफवाह थी जो अब साफ हो चुकी है. लेकिन फिलहाल माहौल ही ऐसा चल रहा है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस खबर को सच मान लिया और चर्चा शुरू हो गई. बता दें कि हाल में अरुण गोविल ने बीजेपी जॉइन की और वो मेरठ से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी हैं. चुनावी माहौल में जब प्रकाश का नाम सामने आया तो इंटरनेट यूजर्स ने तुरंत इसे सच मान लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं