राघव चड्ढा के साथ बहुत जल्द सात फेरे लेने को तैयार परिणीति चोपड़ा को ये नाम मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. उनके नाम का और प्रकाश झा की फिल्म का गहरा नाता है. केवल इतना ही नहीं जिस प्रदेश में जाकर परिणीति चोपड़ा अपने वेडिंग डे को खास बनाने जा रही हैं, उससे भी उनके नाम का खास कनेक्शन है. ये इत्तेफाक ही हो सकता है कि जो उनके नाम को उनके स्पेशल डे के साथ एक खास पहचान देने जा रहा है. आइए जानते हैं परिणीति चोपड़ा को कैसे मिला यह नाम और उनका राजस्थान कनेक्शन.
प्रकाश झा की एक फिल्म थी परिणति. ये फिल्म परिणीति चोपड़ा के माता पिता को बेहद पसंद आई थी. आईएमडीबी के मुताबिक ये फिल्म उनके पेरेंट्स को इतनी पसंद आई कि जब उनके घर बेटी ने जन्म लिया तो उन्होंने उसका नाम परिणीति रख दिया. जो फिल्म के नाम से प्रेरित था. प्रकाश झा की इस फिल्म में नंदिता दास, सुरेखा सीकरी, बसंत जसोलकर और सुधीर कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने काम किया है.
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जिस जगह शादी के सात फेरे लेने वाले हैं वो जगह है उदयपुर. जो राजस्थान की एक रॉयल सिटी है. परिणति मूवी के साथ-साथ इस प्रदेश से भी परिणीति चोपड़ा के नाम का खास कनेक्शन जुड़ गया है. दरअसल प्रकाश झा की जिस मूवी, परिणति के नाम से इंस्पायर होकर माता पिता ने उन्हें ये नाम दिया है, उस फिल्म की कहानी राजस्थान पर ही बेस्ड है. आईएमडीबी के मुताबिक ये फिल्म राजस्थान की एक लोककथा पर बेस्ड है. ये फिल्म मशहूर लेखर विजयदान देथा की कहानी पर आधारित है. अब इसी प्रदेश में परिणीति चोपड़ा भी राघव चड्ढा के साथ अपनी जिंदगी की एक नई कहानी लिखने जा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं