विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2018

थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं प्रभुदेवा, ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर

एक्टर व फिल्मकार प्रभुदेवा की आने वाली तमिल थ्रिलर फिल्म 'मरकरी ' 13 अप्रैल को रिलीज होगी.

थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं प्रभुदेवा, ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर
प्रभुदेवा द्वारा ट्वीटर पर शेयर किया गया फिल्म 'मरकरी' का पोस्टर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
13 अप्रैल को रिलीज होगी मरकरी
प्रभुदेवा की है अगली फिल्म
'साइलेंट थ्रिलर फिल्म का शानदार अनुभव'
नई दिल्ली: एक्टर व फिल्मकार प्रभुदेवा की आने वाली तमिल थ्रिलर फिल्म 'मरकरी ' 13 अप्रैल को रिलीज होगी. प्रभुदेवा ने गुरुवार को ट्वीट कर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें फिल्म की रिलीज की तारीख का भी जिक्र है. पोस्टर में लिखा है कि 'मरकरी' 13 अप्रैल शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज होगी. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित 'मरकरी' की रिलीज की तारीख की घोषणा करने को लेकर बेहद खुश हूं. इस साइलेंट थ्रिलर फिल्म में काम करने का शानदार अनुभव रहा.

प्रभुदेवा का कमाल, 75 की उम्र में अमिताभ बच्चन को नचाया...
 प्रभुदेवा ने कहा कि 'मरकरी' उनके लिए एक अनोखा अनुभव है और उन्होंने इसे एक अनोखी फिल्म कहा. फिल्म में सनत, दीपक और रेम्या नम्बीसन जैसे कलाकार हैं. इससे पहले प्रभुदेवा ने त्रिभाषी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' में काम कर चुके हैं.

लगभग 14 साल पहले साल 2004 में तमिल फिल्म 'इंगल अन्ना' में भी उन्होंने एक्टिंग की थी. विजय द्वारा निर्देशित फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में थी. 'तूतक तूतक तूतिया' में तमन्ना भाटिया और सोनू सूद भी इसमें प्रमुख भूमिका में नजर आए थे.

VIDEO: 'तूतक तूतक तूतिया' हंसाती है मगर उम्मीद से कम!

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: