विज्ञापन

प्रभास की ये हैं आने वाली 5 फिल्में, 2100 करोड़ रुपये है इनका बजट, बॉक्स ऑफिस पर सलमान और शाहरख की शामत

कल्कि 2898एडी साउथ सुपरस्टार प्रभास आज यानी 23 अक्टूबर को जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं उनकी आने वाली 5 फिल्मों का बजट 2100 करोड़ रुपए का है. 

प्रभास की ये हैं आने वाली 5 फिल्में, 2100 करोड़ रुपये है इनका बजट, बॉक्स ऑफिस पर सलमान और शाहरख की शामत
प्रभास की 5 अपकमिंग फिल्मों का बजट है 2100 करोड़ रुपए
नई दिल्ली:

पहला पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं, और निर्विवाद रूप से अखिल भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं. बाहुबली, सालार, कल्कि 2898 ई. जैसी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के साथ, उन्होंने भारतीय सिनेमा में एक निर्विवाद सुपरस्टार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. दर्शकों की अटूट निष्ठा के कारण वे लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं, जिससे निर्माताओं के लिए उनके प्रोजेक्ट में भारी भरकम बजट लगाना आसान हो गया है. प्रभास जब भी बड़े पर्दे पर नजर आते हैं, तो उन्हें प्रशंसकों से अपार प्यार और प्रशंसा मिलती है, जो उनके अभिनय का बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनका करिश्मा और स्टार पावर बेजोड़ है और इस समय वे भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में खड़े हैं. निर्माता उन्हें भारी भरकम निवेश के साथ समर्थन देने के लिए तैयार हैं, जिससे प्रभास इंडस्ट्री के एक ऐसे शख्स बन गए हैं, जिनकी आने वाली फिल्मों पर 2100 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है.

प्रभास पर निर्भर बजट (विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार) पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास स्टारर 2023 में सारा पार्ट 1 सीजफायर के 270 करोड़ में 617.75 करोड़ की कमाई करने के बाद अब सलार 2 की तैयारी हो रही है. इसका बजट 360 करोड़ रुपए का है. 

प्रभास की नई फिल्म स्पिरिट का ₹320 करोड़ का बजट है. जबकि हनु राघवपुडी प्रोजेक्ट: ₹320 करोड़ का, द राजासाब 400 करोड़ के बजट में और 2024 में 600 करोड़ के फिल्म कल्कि 2898एड ने 1100 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं अब कल्कि 2 की तैयारी हो रही है, जिसका बजट 700 करोड़ का है. 

यह सब प्रभास की प्रतिभा और स्टार पावर पर निर्भर प्रभावशाली ₹2100 करोड़ के बराबर है. अपनी असाधारण उपस्थिति और स्टार पावर से परे एक अनिर्धारित गुणवत्ता के साथ दर्शकों को रोमांचित करने की उनकी क्षमता उनके सुपरस्टारडम का प्रमाण है. यह सिनेमा प्रेमियों का आशीर्वाद है जो लगातार उनके काम का समर्थन करके अपनी प्रशंसा दिखाते हैं. प्रभास करिश्मा, प्रतिभा और जादू के सही मिश्रण का प्रतिनिधित्व करते हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि वह जिस भी फिल्म को छूते हैं वह बड़ी सफलता बन जाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पटाखा जलाने के चक्कर में मुंह के बल गिर पड़े अंकल, लोग बोले- ये तो पटाखे की लाइम लाइट लूट गए
प्रभास की ये हैं आने वाली 5 फिल्में, 2100 करोड़ रुपये है इनका बजट, बॉक्स ऑफिस पर सलमान और शाहरख की शामत
छह साल पुरानी साउथ की ये सिंघम देखी है, ना ये पुलिसवाला ना ही गुंडा, एक किसान जिसने बॉक्स ऑफिस पर कर दी थी नोटों की बरसात
Next Article
छह साल पुरानी साउथ की ये सिंघम देखी है, ना ये पुलिसवाला ना ही गुंडा, एक किसान जिसने बॉक्स ऑफिस पर कर दी थी नोटों की बरसात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com