विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

आमिर खान के ट्वीट पर आया पीएम नरेंद्र मोदी का जवाब, कही ये बात

आमिर खान (Aamir Khan) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की एक मुहिम को लेकर ट्वीट किया था, इस ट्वीट पर अब खुद पीएम ने जवाब दिया है.

आमिर खान के ट्वीट पर आया पीएम नरेंद्र मोदी का जवाब, कही ये बात
आमिर खान (Aamir Khan) के ट्वीट का खुद पीएम मोदी ने दिया जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अकसर सामाजिक मुद्दों पर अपनी बातें रखते हुए नजर आते हैं. आमिर सामज में कुरीतियों और रूढ़िवादी को लेकर खुलकर अपने विचार रखते हैं. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने पीएम मोदी (PM Modi) की मुहिम 'सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic)' को लेकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने मोदी को टैग भी किया था. आमिर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था, 'माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को खत्म करने के प्रयासों को हम सबको जी-जान से समर्थन करना चाहिए. यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करें.'

अक्षय कुमार ने अपनी मॉम के साथ वीडियो किया पोस्ट, लिखा- भूलें मत वे भी बुढ़े हो रहे हैं...

अब आमिर खान (Aamir Khan) के इस ट्वीट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट करते हुए उनके कमेंट का रिप्लाई किया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने आमिर को इस मुहिम का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा, ' 'सिंगल यूज प्लास्टिक' के इस्तेमाल को खत्म करने के इस मूवमेंट में अपने बहुमूल्य सपोर्ट के लिए थैंक्यू आमिर खान. आपके शब्द दूसरे लोगों को भी प्रभावित करेंगे और इससे ये मूवमेंट मजबूत होगा.'

अमिताभ बच्चन ने अपनी वसीयत को लेकर किया खुलासा, कहा- सिर्फ अभिषेक को नहीं मिलेगी पूरी प्रॉपर्टी...

पीएम मोदी के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्डा (Lal Singh Chaddha)' 1994 में आई हॉलीवुड क्लासिक और कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प (Forest Gump)' से प्रेरित है. फिल्मों में अपने एक्सपेरिमेंट के लिए मशहूर एक्टर एक बार फिर एक्सपेरिमेंट करते दिखेंगे. इस फिल्म में आमिर खान बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. ये  फिल्म अगले साल रिलीज होगी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com