बॉलीवुड एक्टर आर माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बेबाकी से अपनी राय फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के नए टर्मिनल के इंफ्रास्ट्रकचर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में खास बात यह है कि एक्टर की इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में आर माधवन को शानदार गार्डन वाली थीम वाले अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं एक्टर ने टर्मिनल को "बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर'' का टैग दिया है. वीडियो में, माधवन कहते हैं, "यह अविश्वसनीय है कि भारत में बुनियादी ढांचा कितना बदल रहा है! मैं नए केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हूं और मैं आपको बता रहा हूं, यह एक एक्जोटिक... एक्जोटिक जगह जैसा दिखता है! कोई भी विश्वास नहीं करेगा कि यह एक हवाई अड्डा है."
आगे वह कहते हैं, "हवाईअड्डे के विभिन्न हिस्सों में आप जो भी पौधे छत से लटकते हुए देख रहे हैं, वे असली पौधे हैं, जिन्हें हर दिन छत से पानी दिया जाता है. और जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं, बहुत सारा कंस्ट्रक्शन बांस का इस्तेमाल से बनाया गया है. जरा सीलिंग को देखो और यह सब भारत में स्थिरता पर आधारित है. बहुत गर्व है! वेल डन मैन!"
आर माधवन की इस वीडियो पर पीएम मोदी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में उनके वीडियो शेयर करते हुए रिएक्शन दिया. पीएम ने लिखा, "भारत के विकास के लिए अगली पीढ़ी का बुनियादी ढांचा." यह शेयर करते ही यूजर्स ने भी इस एयरपोर्ट की तारीफ में कमेंट किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं